राजनीति

ऑगस्‍ता वेस्‍टलैंड केस: सीबीआई कोर्ट ने राजीव सक्सेना के पासपोर्ट को रदद करने के मामले में मांगा जवाब

सीबीआई अदालत ने पूछा पासपोर्ट रद्द करने का कारण
ऑगस्‍ता वेस्‍टलैंड में राजीव सक्‍सेना हैंं आरोपी
सरकारी गवाह बनने को तैयार हैंं सक्‍सेना

May 07, 2019 / 12:39 pm

Dhirendra

ऑगस्‍ता वेस्‍टलैंड केस: सीबीआई कोर्ट ने राजीव सक्सेना के पासपोर्ट को रदद करने के मामले में मांगा जवाब

नई दिल्‍ली। सीबीआई की विशेष अदालत में मंगलवार को ऑगस्‍ता वेस्‍टलैंड मनी लॉन्‍डरिंग मामले में आरोपी राजीव सक्सेना की ओर से विदेश जाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। राजीव सक्‍सेना ने याचिका दायर कर इलाज के लिए विदेश जाने और पासपोर्ट का निलंबन रद्द करने की अदालत से गुजारिश की थी। स्‍पेशल सीबीआई कोर्ट ने सुनवाई के बाद पासपोर्ट ऑफिस से इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है। बता दें कि ऑगस्‍ता वेस्‍टलैंड केस में राजीव सक्सेना आरोपी हैं।
 

https://twitter.com/ANI/status/1125627183744147458?ref_src=twsrc%5Etfw
विदेश जाने की मांगी मंजूरी

अदालत में दायर याचिका के जरिए ऑगस्‍ता मामले में आरोपी राजीव सक्‍सेना ने यूरोप, यूके और दुबई की यात्रा के लिए मंजूरी मांगी है। सक्‍सेना ने अपनी याचिका में बीमारियों के इलाज कराने का हवाला दिया है। बता दें कि हाल में राजीव सक्सेना को मेडिकल के आधार पर जमानत मिली थी।
बिहार: मुजफ्फरपुर के एक होटल से 6 EVM मशीनें बरामद, DM ने दिए विभागीय जांच के आदेश

राजीव सक्‍सेना ने जताई थी गवाह बनने की इच्‍छा

इस मामले में मार्च में हुई सुनवाई में आरोपी राजीव सक्सेना को अदालत ने सरकारी गवाह बनाने की अनुमति दी थी। ईडी ने कोर्ट को बताया था कि यदि राजीव सक्सेना को सरकारी गवाह बनाने की अनुमति दी जाती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं होगी। मामले में राजीव सक्सेना ने ही सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई थी और कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था।

Hindi News / Political / ऑगस्‍ता वेस्‍टलैंड केस: सीबीआई कोर्ट ने राजीव सक्सेना के पासपोर्ट को रदद करने के मामले में मांगा जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.