राजनीति

बीजेपी की हार पर शत्रुघ्न सिन्हा का तीखा हमला- सच की जीत हुई है लेकिन अहंकार हार गया

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को मिली हार को लेकर बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने बड़ा बयान दिया है।

Dec 11, 2018 / 07:05 pm

Chandra Prakash

बीजेपी की हार पर शत्रुघ्न सिन्हा का तीखा हमला- सच की जीत हुई है लेकिन अहंकार हार गया

नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनावी नतीजों में बीजेपी को मिली हार ने पार्टी के अंदर खलबली मचा दी है। लंबे समय से बीजेपी में रहते हुए बीजेपी के ही खिलाफ आवाज उठाने वाले वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने जहां दूसरे दलों को जीत के लिए बधाई देते हुए इसे कठोर परिश्रम का परिणाम बताया। तो अपनी पार्टी को नसीहत देते हुए अहंकारी तक बता डाला है।

विधानसभा नतीजे 2018: मोदी के पीएम बनने के बाद पहली बार बीजेपी के हाथ से निकली सत्ता

https://twitter.com/ShatruganSinha/status/1072430714245791745?ref_src=twsrc%5Etfw

सच की जीत हुई है: शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा है कि कहीं खुशी कहीं गम! क्या इस हार के संबंध में मैंने चेतावनी नहीं दी थी? आखिरकार कड़वा, कठोर और सच की जीत हुई है। मैं अपने लोगों को दिल से बधाई देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की है।

https://twitter.com/ShatruganSinha/status/1072430714245791745?ref_src=twsrc%5Etfw

अहंकार हार गया: सिन्हा

बिहार के पटना साहिब से सांसद बीजेपी सिन्हा एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने बीजेपी और सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि जो चुनाव हार गए हैं, उनके अहंकार, निराशाजनक प्रदर्शन और अति अतिमहत्वकांक्षा के लिए दिल से संवेदना के भी पात्र हैं। आशा और दुआ करता हूं कि उनको जल्द ही सद्बुद्धि आएगी। यह जितना जल्दी आ जाए उतना ही अच्छा है। लोकतंत्र की जय हो, जय हिंद।

संजय काकड़े बोले- राजस्थान और छत्तीसगढ़ तो हारना ही था

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पुणे से राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने भी इस हार का ठीकरा पार्टी के दिग्गज और स्टार प्रचारों पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि मैं जानता था कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमें हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन मध्य प्रदेश के नतीजों ने तो चौंका कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के जो वादे किए थे वो शायद भुला बैठे हैं और अब पार्टी राम मंदिर, मूर्ति और शहरों के नाम बदलने में लगी हुई है।

Hindi News / Political / बीजेपी की हार पर शत्रुघ्न सिन्हा का तीखा हमला- सच की जीत हुई है लेकिन अहंकार हार गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.