भाजपा का मिशन असम: रोकेंगे बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ
असम में अवैध घुसपैठ को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाते हुए बीजेपी ने आज अपने दृष्टिपत्र में यह सुनिश्चित करने का वादा किया
assam assembly election 2016
गुवाहटी। असम में अवैध घुसपैठ को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाते हुए बीजेपी ने आज अपने दृष्टिपत्र में यह सुनिश्चित करने का वादा किया कि भारत-बांग्लादेश सीमा सील की जाएगी।
असम विधानसभा चुनाव के लिए दृष्टिपत्र जारी करते हुए बीजेपी ने मुख्यमंत्री तरुण गोगोई पर घुसपैठ को बढ़ावा देने और राज्य की जनसांख्यिकी नष्ट करने का आरोप भी लगाया। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने गोगोई सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने घुसपैठ को बढ़ावा देकर राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने तथा नष्ट करने की कोशिश की। कांग्रेस कई दशकों से ऐसा कर रही है और उसने कोई कार्रवाई नहीं की। असम में चार अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी का दृष्टिपत्र जेटली ने जारी किया।
दृष्टिपत्र में बीजेपी ने सत्ता में आने पर राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने के लिए केंद्र के साथ मिलजुलकर काम करने का वादा किया है। साथ ही पार्टी ने लोगों से वादा किया कि घुसपैठियों को रोजगार देने वाले उद्योगों, कारोबारियों, छोटे और मध्यम उद्यमों तथा अन्य एजेंसियों के साथ कठोरता से निपटने के लिए एक कानून बनाया जाएगा।
राज्य के लिए फंड में केंद्र सरकार द्वारा कटौती किए जाने के कांग्रेस के आरोपों पर जेटली ने कहा कि असम को उच्च कर अवमूल्यन के कारण वर्ष 2011-2015 की तुलना में वर्ष 2016-2020 के दौरान 148 फीसदी अधिक रकम मिलेगी। जेटली ने कहा कि असम को कर अवमूल्यन के तौर पर 1,43,239 करोड़ रुपए मिलेंगे जैसा कि 14वें वित्त आयोग ने सिफारिश की है, जबकि 13वें वित्त आयोग के दौरान राज्य को 57,854 करोड़ रुपए मिले थे। उन्होंने कहा कि इसलिए लोगों को गुमराह करना बंद करें। असफल सरकार अपनी असफलता छिपाने के लिए बहाने खोज रही है।
Hindi News / Political / भाजपा का मिशन असम: रोकेंगे बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ