राजनीति

ओवैसी ने CAA-NRC विरोधियों को बताया गांधी-आंबेडकर का सच्चा अनुयायी

आंध्र प्रदेश में CAA-NRC के खिलाफ आयोजित पहली बैठक में पहुंचे ओवैसी।
अभी भी नागरिकता को लेकर जारी है ओवैसी ( AIMIM Chief Asduddin Owaisi ) समेत तमाम का विरोध।

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

अमरावती। आंध्र प्रदेश में आयोजित नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) के खिलाफ पहली बैैठक के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के नागरिकता ( CAA and NRC ) को लेकर उठाए इस कदम को लेकर कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं दरअसल वही महात्मा गांधी और बीआर आंबेडकर के सच्चे अनुयायी हैं।
तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करें पुनर्विचार याचिका

कुरनूल में रविवार को आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए ओवैसी ( AIMIM Chief Asduddin Owaisi ) ने कहा, “हमारे देश की संसद के 70 वर्षों में ऐसा पहली बार है कि इसने धर्म के आधार पर कानून बनाया। इससे पहले कभी भी धर्म के आधार पर संसद में कानून नहीं बनाया गया। यह हमारे संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के खिलाफ है।”
https://twitter.com/hashtag/AIMIM?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने आगे कहा, “जो भी CAA A के खिलाफ आवाज उठाएगा वही गांधी और आंबेडकर का सच्चा अनुयायी होगा। जो मोदी और शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वही सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलाएगा।”
उन्होंने कहा, “मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा। कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की मार गोली। दिल पे गोली मारो क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है।’

गौरतलब है कि बीते दिसंबर से दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) समेत देश भर में तमाम स्थानों पर CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।

Hindi News / Political / ओवैसी ने CAA-NRC विरोधियों को बताया गांधी-आंबेडकर का सच्चा अनुयायी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.