राजनीति

असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन की तबीयत बिगड़ी, सुधार के लिए दुआ की अपील

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की तबीयत बिगड़ी
अकबरुद्दीन गंभीर रुप से बीमार हैं और लंदन के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं
असदुद्दीन ओवैसी ने भाई की तबीयत में सुधार के लिए दुआ करने की अपील की

Jun 11, 2019 / 01:29 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की तबीयत बिगड़ गई है। अकबरुद्दीन गंभीर रुप से बीमार हैं और लंदन के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि यहां उनकी तबीयत अचानक काफी खराब हो गई है। वहीं, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की तबीयत में सुधार के लिए अपने समर्थकों से दुआ करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की सलामती के लिए दुआ करें।

दिल्लीवासियों से भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, अगले दो घंटों में हो सकती है बारिश

 

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा से विधानसभा सदस्य

आपको बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा से विधानसभा सदस्य हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, तभी से उनका लंदन में उनका इलाज चल रहा है। दरअसल, एक घटना के दौरान उन्हें गोलियां लगी थीं। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब के बाद से उनकी तबीयत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले अकबरुद्दीन के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ था और उल्टियां होने लगी।

लोकसभा चुनाव 2019 में 15 पार्टियों को नोटा से भी कम मिले वोट, ये दल भी हैं शामिल

 

 

Asaduddin

मौसम विभाग की चेतावनी, पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना, दिल्ली में गर्मी बरकरार

जगन मोहन रेड्डी ने भी उनकी तबीयत में सुधार की कामना की

वहीं, आंध्र प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी उनकी तबीयत में सुधार की कामना की है। मुख्यमंत्री जगन मोहन ने ट्वीट कर उनके लिए प्रार्थना की। उन्होंने लिखा कि वे अकबरुद्दीन ओवैसी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा खत, नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से किया इनकार

Asaduddin

महाराष्ट्र: मुंबई में क्रिकेटर की हत्या से हड़कंप, हिरासत में महिला मित्र

हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तीजनक टिप्पणी

गौरतलब है कि भाई असदुद्दीन ओवैसी की तरह ही अकबरुद्दीन भी अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने 2012 में एक भाषण के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तीजनक टिप्पणी की थी। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय पुलिस को नपुंसक पुलिस बताया था।

शारदा घोटाला: सीबीआई के सामने पेश हुए कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार

Asaduddin

नौतपा के बाद भी गर्मी का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-तूफान का अलर्ट

‘योगी जैसे 56 आए और 56 गए’

यही नहीं तेलंगाना में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अकबरुद्दीन ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जुबानी हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि योगी जैसे 56 आए और 56 गए, हमारी नसलें हमेशा से यहीं पर थीं और यहीं रहेंगी।

बाबुल सुप्रियो के निशाने पर ममता, कहा- अब उनकी एक्सपायरी डेट बहुत नजदीक

 

news

TDP सांसद नानी ने पार्टी व्हिप पद किया अस्वीकार, Facebook पर लिखा भावुक पोस्ट

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

बता दें कि पिछले दिनों ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के प्रमुख ने तेलंगाना मे नेता प्रतिपक्ष का पद दिए जाने की डिमांड की है। शनिवार को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हम तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर से अनुरोध करेंगे कि हमारी पार्टी को विपक्ष के नेता का पद दिया जाए क्योंकि हम राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं। हमारे पास कांग्रेस से ज्यादा संख्या है। हमारी पार्टी स्पीकर से मुलाकात करेगी और हमें उम्मीद है कि वह सकारात्मक कार्रवाई करेगी।

ममता बनर्जी का भाजपा पर हमला- ‘हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा’

Hindi News / Political / असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन की तबीयत बिगड़ी, सुधार के लिए दुआ की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.