केजरीवाल के बेटे पुलकित ने कहा कि मैनें भी वोट डाला था और मेरा वोट आम आदमी पार्टी को गया था। लिहाजा, इस जीत से मैं खुश हूं और सबसे ज्यादा खुशी इस बात से है कि मेरा वोट भी काम आ गया। वहीं, केजरीवाल की बेटी हर्षिता ( Harshita ) ने कहा कि विपक्षी दलों को जनता ने वोटों से जवाब दिया है। हर्षिता ने कहा कि जिस तरह से गाली-गलौच की राजनीति दूसरी पार्टियां कर रही थीं उसके ऊपर वोट नहीं मिलता है। काम के ऊपर वोट मिलता है। अस्पताल बनाने, मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल बनाने पर वोट मिलता है।
हर्षिता ने यहां तक कहा कि उन्होंने बूथ लेवल वर्कर के तौर भी काम किया है। हर्षिता का कहना है कि हम लोग वॉलनटियर की तरह काम कर रहे थे। कैंपेन में लोगों का उत्साह देखकर अच्छा लगता था। आप की ऐतिहासिक जीत पर उनकी बेटी ने कहा कि हमेशा हम 60 से ऊपर की बात करते थे। 60 से नीचे तो हम जाते ही नहीं थे। गौरतलब है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली है। जबकि, बीजेपी को आठ सीटें मिली हैं। वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका।