राजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP की जीत पर बोले केजरीवाल के बेटे, मेरा वोट काम आया

दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Vidhan Sabha Chunav ) में AAP की बंपर जीत
केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) के बेटे पुलकित ( Pulkit ) ने कहा- मेरा वोट भी काम आ गया

Feb 12, 2020 / 02:07 pm

Kaushlendra Pathak

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Vidhan Sabha Chunav ) में आम आदमी पार्टी ( AAP ) की बंपर जीत से पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक सभी गदगद हैं। वहीं, आप के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) के परिवार में भी इस जीत से खुशी की लहर है। इस जीत पर अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित ( Pulkit ) ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने जितनी बड़े बहुमत से आप को जिताया है, उससे उन्हें खुशी है कि उनका वोट भी काम आ गया।
केजरीवाल के बेटे पुलकित ने कहा कि मैनें भी वोट डाला था और मेरा वोट आम आदमी पार्टी को गया था। लिहाजा, इस जीत से मैं खुश हूं और सबसे ज्यादा खुशी इस बात से है कि मेरा वोट भी काम आ गया। वहीं, केजरीवाल की बेटी हर्षिता ( Harshita ) ने कहा कि विपक्षी दलों को जनता ने वोटों से जवाब दिया है। हर्षिता ने कहा कि जिस तरह से गाली-गलौच की राजनीति दूसरी पार्टियां कर रही थीं उसके ऊपर वोट नहीं मिलता है। काम के ऊपर वोट मिलता है। अस्पताल बनाने, मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल बनाने पर वोट मिलता है।
हर्षिता ने यहां तक कहा कि उन्होंने बूथ लेवल वर्कर के तौर भी काम किया है। हर्षिता का कहना है कि हम लोग वॉलनटियर की तरह काम कर रहे थे। कैंपेन में लोगों का उत्साह देखकर अच्छा लगता था। आप की ऐतिहासिक जीत पर उनकी बेटी ने कहा कि हमेशा हम 60 से ऊपर की बात करते थे। 60 से नीचे तो हम जाते ही नहीं थे। गौरतलब है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली है। जबकि, बीजेपी को आठ सीटें मिली हैं। वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका।

Hindi News / Political / दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP की जीत पर बोले केजरीवाल के बेटे, मेरा वोट काम आया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.