29 मई को पेश होने का आदेश
अदालत ने जांचकर्ता अधिकारी को मामले की अगली सुनवाई पर 29 मई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है। केजरीवाल ने अदालत से कहा कि बीते शुक्रवार दिल्ली पुलिस ने उनके बयान को दर्ज किए जाने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की थी। उन्होंने कोर्ट को अवगत कराया कि उस दिन बाद में, पुलिस ने मीडिया से कहा कि केजरीवाल ने कुछ सवालों का विस्तार से और उचित उत्तर नहीं देकर बचने की कोशिश की, जो उनके अनुसार वास्तव में गलत है।
ये भी पढ़ेंः मुख्य सचिव मारपीट मामला: कैमरे के सामने सीएम केजरीवाल से हुई 3 घंटे पूछताछ
अतिरिक्त उप आयुक्त ने दिया था ये बयान
अतिरिक्त उप आयुक्त हरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को तीन घंटे की पूछताछ के बाद मीडिया से कहा था, “मुख्यमंत्री से फिर से पूछताछ की जा सकती है और यदि आवश्यक हुआ तो पुलिस उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ करेगी, क्योंकि केजरीवाल ने ‘संतोषजनक’ जवाब नहीं दिया।” केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस के आचरण से संकेत मिलता है कि वह इस मामले में उन्हें या दूसरे आप नेताओं पर आरोप लगाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। केजरीवाल ने कोर्ट से कहा है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में गवाह के रूप में दर्ज कराए गए बयान के साथ छेड़छाड़ भी कर सकती है।