राजनीति

केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्‍लीवासियों को 200 यूनिट बिजली फ्री

देश में सबसे सस्‍ती बिजली देने का दिल्‍ली बना पहला राज्‍य
मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दूसरे राज्‍यों को बिजली कीमतें कम करने की दी चुनौती

Aug 01, 2019 / 11:06 pm

Mohit sharma

नई दिल्‍ली। गुरुवार से दिल्‍लीवासियों को 200 यूनिट बिजली खर्च करने पर कोई शुल्‍क नहीं देना होगा। इतना ही नहीं बिजली बिल के दूसरे स्‍लैबों में भी बड़ा बदलाव हुआ है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि दिल्‍ली देश का पहला राज्‍य बन गया है जहां सबसे सस्‍ती दरों पर बिजली उपलब्‍ध कराई जा रही है।

केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता में दूसरे राज्‍यों को चुनौती देते हुए कहा कि जब दिल्‍ली में बिजली की दरें सस्‍ती हो सकती हैं और 200 यूनिट तक फ्री दी जा सकती हैं तो दूसरे राज्‍यों में क्‍यों नहीं। उन्‍होंने नोएडा, गुड़गॉव, गाजियाबाद, मुंबई, चंडीगढ़ सहित कई दूसरे राज्‍यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज दिल्‍ली में साढ़े चार साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है और इतने सालों में हमने बिजली के क्षेत्र में सुधार करते हुए दिल्‍लीवासियों को 200 यूनिट तक बिजली नि:शुल्‍क देने का फैसला किया है।

उन्नाव केस: सुप्रीम का आदेश- 7 दिन में पूरी हो मामले की जांच, अब दिल्ली में होगी सुनवाई

https://twitter.com/hashtag/PehleHalfAbMaaf?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गुरुवार से यह दरें लागू हो जाएगी। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्‍ली देश का पहला राज्‍य बन गया है जहां सस्‍ती दरों पर बिजली उपलब्‍ध कराई जा रही है। उन्‍होंने भाजपा नेताओं की टिप्‍पणी को दरकिनार करते हुए कहा कि जब दिल्‍ली में बिजली सस्‍ती हो सकती है दूसरे राज्‍यों में क्‍यों नहीं। उन्‍होंने कहा कि भाजपा के नेता केवल बयानबाजी करते हैं काम करके नहीं दिखाते।

उन्नाव रेप केस में सुनवाई से लेकर डॉक्टर्स की हड़ताल तक आज की 8 बड़ी खबरें

https://twitter.com/ANI/status/1156823259159154688?ref_src=twsrc%5Etfw

केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तब बिजली के क्षेत्र की स्थिति काफी खराब थी। लोगों को बिजली कटौती का सामना तो करना ही पड़ता था लेकिन उससे बड़ी चुनौती बिजली बिलों को लेकर थी। बिना वजह दिल्‍लीवासियों की जेब काटा जा रहा था।

बिजली का लोड और उसका बिल
लोड यूनिट बिल 2013 रुपये बिल 2019 रुपये मेंनई दर (रुपये में)
1 वॉट2009284770
2 वॉट2009286220
3 वॉट2009938200
4 वॉट2009939830
5 वॉट20099311460

बढ़े हुए बिजली की कीमत चुकानी पड़ रही थी। लेकिन आज इन साढ़े चार सालों में सुधार करते हुए इस क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया गया है। यह पूछे जाने पर कि जब चुनाव नजदीक हैं तब इस तरह की घोषणा क्‍यों, इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि जब बिजली के क्षेत्र को सुधारा गया तब बिजली कंपनियों की आमदनी भी बढ़ी है यही कारण है कि आज दिल्‍ली वालों को मुफ्त में बिजली दे पा रहे हैं। सब्सिडी के सवाल पर उन्‍होंने दावा किया कि इससे दिल्‍लीवालों पर किसी तरह का बोझ नहीं पड़ेगा।

200 यूनिट से अधिक बिजली खर्च के लिए भी नई दरें आज से लागू हो गई हैं। उदाहरण के तौर पर दो किलोवॉट के लोड पर 250 यूनिट का पहले 797 रुपये देना पड़ता था लेकिन अब 252 रुपये देना होगा। इसी तरह से दो किलोवॉट पर 300 यूनिट खर्च करने पर 971 रुपये देना पड़ता था लेकिन अब 526 रुपये देने होंगे।
 

Hindi News / Political / केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्‍लीवासियों को 200 यूनिट बिजली फ्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.