नई दिल्ली। आप सरकार में जल मंत्री कपिल मिश्रा ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर निशाना साधा है। मिश्रा ने सवाल उठाया है कि क्या प्रधानमंत्री के रूप में देश को एक ISI एजेंट मिला है? जिस तरह प्रधानमंत्री भारत विरोधी ताकतों के आगे घुटने टेक रहे हैं वह गंभीर चिंता का विषय है। कपिल का बचाव करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो गई है। मोदी सरकार ने पठानकोट मामले में पाकिस्तान के सामने घुटने टेक दिए हैं। Do we have a ISI agent as PM now?? Its very serious the way PM is surrendering to anti India forces?— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) April 5, 2016 ISI की रिपोर्ट पर भाजपा चुप क्यों?Tell us wht ws the deal between Nawaj & Modi मोदी देश से माफ़ी मांगे। He shd speak up #ModiSellsIndiatoPak— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) April 5, 2016 उन्होंने कहा कि ISI की रिपोर्ट पर भाजपा चुप क्यों? हमें बताया जाए कि नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी के बीच क्या डील हुई थी? मोदी देश से मांफी मांगें और जवाब दें। केजरीवाल ने भी उसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीजेपी और RSS के इरादों पर सवाल उठाया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मुंह में राम बगल में छुरी। BJP-RSS वाले मुंह से भारत माता की जय बोलते हैं और ISI को बुलाकर भारत माता की पीठ में छुरा भोंक देते हैं। ये लीजिए। बेहद शर्म की बात है। पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने पाक के सामने इस तरह भारत को बेज़्ज़त किया है https://t.co/Au9qBctvbV— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 5, 2016 Sir, मोदी जी ने ISI को बुलाकर भारत माता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। पता नहीं मोदी जी और नवाज़ में क्या डील हुई है https://t.co/rIsYIDAQs2— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 5, 2016 गौरतलब है कि पठानकोट हमले की जांच के लिए काफी दबाव के बाद पाकिस्तान ने संयुक्त जांच टीम भेजी थी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस टीम ने स्वदेश लौटने के बाद हमले को भारत का ड्रामा करार दिया और कहा कि यह पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश है। मुँह में राम बग़ल में छुरी। BJP/RSS वाले मुँह से “भारत माता की जय” बोलते है और ISI को बुलाकर भारत माता की पीठ में छुरा भोंक देते हैं।— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 5, 2016