scriptमसूद अजहर पर UNSC के प्रतिबंध को जेटली ने बताया भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत | Arun Jaitley says UNSC ban on Masood Azhar India big diplomatic win | Patrika News
राजनीति

मसूद अजहर पर UNSC के प्रतिबंध को जेटली ने बताया भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

मसूद के मुद्दे पर विपक्ष के रवैये को बताया दुर्भाग्‍यपूर्ण
अकबरूद्दीन ने सहयोग के लिए सभी देशों का आभार जताया
प्रस्‍ताव पारित होना भारत के लिए गर्व की बात

May 02, 2019 / 02:48 pm

Dhirendra

arun jaitely

मसूद अजहर पर UNSC के प्रतिबंध को जेटली ने बताया भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा जैश-ए-मोहम्‍मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सरकार और पीएम मोदी के प्रयासों की तारीफ की है। वित्तमंत्री ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट में डाले जाने को भारतीय कूटनीति की बड़ी जीत भी करार दिया है।
https://twitter.com/hashtag/MasoodAzhar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मसूद पर विपक्षी दलों का रवैया दुर्भाग्‍यपूर्ण

उन्‍होंने संवाददाताओं से कहा कि जब देश जीतता है, तो हर भारतीय जीतता है। आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध हमारे लिए गर्व की बात है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के कुछ दोस्तों को लगता है कि अगर वे इस जीत में शामिल होते हैं तो उन्हें इसके लिए राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।
वैश्विक दबाव के आगे झुका चीन

उन्‍होंने कहा कि चीन को भारत और वैश्विक दबाव के आगे झुकना पड़ा। चीन ने वीटो को और आगे नहीं जारी रखने का निर्णय लेकर बेहतर संकेत दिए हैं। वहीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने को बड़ी कूटनीतिक कामयाबी बताया है।
https://twitter.com/UN?ref_src=twsrc%5Etfw
अकबरूद्दीन ने जताया सभी का आभार

यूएन द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के बाद भारत के राजदूत एवं संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर बताया कि इस मुद्दे पर बुधवार को बड़े, छोटे व सभी देश एकजुट हुए। मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध सूची में आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। उन्‍होंने समर्थन करने के लिए सभी देशों का आभार जताया है। बता दें कि चीन द्वारा मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के प्रस्‍ताव से अपनी रोक हटा लेने के बाद यूएनएससी ने उसे काली सूची में डालने का एक प्रस्ताव बुधवार शाम को पास कर दिया है। इस प्रस्‍ताव के पास होने के साथ ही जैश प्रमुख अजहर मसूद वैश्विक आतंकी घोषित हो चुका है।

Hindi News / Political / मसूद अजहर पर UNSC के प्रतिबंध को जेटली ने बताया भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

ट्रेंडिंग वीडियो