मसूद पर विपक्षी दलों का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जब देश जीतता है, तो हर भारतीय जीतता है। आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध हमारे लिए गर्व की बात है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के कुछ दोस्तों को लगता है कि अगर वे इस जीत में शामिल होते हैं तो उन्हें इसके लिए राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।
वैश्विक दबाव के आगे झुका चीन उन्होंने कहा कि चीन को भारत और वैश्विक दबाव के आगे झुकना पड़ा। चीन ने वीटो को और आगे नहीं जारी रखने का निर्णय लेकर बेहतर संकेत दिए हैं। वहीं रक्षामंत्री
निर्मला सीतारमण ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने को बड़ी कूटनीतिक कामयाबी बताया है।
अकबरूद्दीन ने जताया सभी का आभार यूएन द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के बाद भारत के राजदूत एवं संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर बताया कि इस मुद्दे पर बुधवार को बड़े, छोटे व सभी देश एकजुट हुए। मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध सूची में आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। उन्होंने समर्थन करने के लिए सभी देशों का आभार जताया है। बता दें कि चीन द्वारा मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव से अपनी रोक हटा लेने के बाद यूएनएससी ने उसे काली सूची में डालने का एक प्रस्ताव बुधवार शाम को पास कर दिया है। इस प्रस्ताव के पास होने के साथ ही जैश प्रमुख अजहर मसूद वैश्विक आतंकी घोषित हो चुका है।