राजनीति

अरुण जेटली के बेटे ने PM मोदी से की विदेश दौरा रद्द न करने की अपील- काम पूरा कर ही लौटें

नेता अरुण जेटली ( Arun Jaitley ) का शनिवार को निधन
अरुण जेटली के निधन की खबर से देश भर में शोक की लहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की जेटली परिवार से फोन पर बात

Aug 24, 2019 / 03:37 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। देश के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली ( Arun Jaitley ) का शनिवार को निधन हो गया।

उन्होंने दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) में आज दोपहर 12.07 बजे अंतिम सांस ली।

अरुण जेटली के निधन की खबर से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई।

तीन पीढ़ियों से वकालत कर रहा अरुण जेटली का परिवार, ऐसा है परिवार

https://twitter.com/ANI/status/1165198163537383426?ref_src=twsrc%5Etfw

भाजपा ही नहीं, विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली के परिजनों से फोन पर बात कर दुख की घड़ी में उनको साहस बढ़ाया है।

तीन देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के बेटे रोहन और पत्नी संगीता से फोन पर बात की।

इस दौरान जेटली के परिवार ने पीएम मोदी से विदेश दौरा रद्द न करने की गुजारिश की।

अरुण जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, परिजनों से की फोन पर बात

लंबी बीमारी के बाद अरुण जेटली का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

सूत्रों के अनुसार फोन पर बातचीत के दौरान जेटली के बेटे रोहन ने पीएम मोदी से कहा कि आप देश हित में विदेश दौरे पर निकलते हैं। ऐसे में संभव हो तो अपना रद्द न करें।

d1.png

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि अरुण जेटली के निधन से गहरा दुख हुआ। यह मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान की तरह है।

मैंने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को ही नहीं, बल्कि परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य को भी खो दिया है, जो हमेशा मेरे लिए मार्गदर्शक रहेगा।

Hindi News / Political / अरुण जेटली के बेटे ने PM मोदी से की विदेश दौरा रद्द न करने की अपील- काम पूरा कर ही लौटें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.