नई दिल्ली। बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है। यही वजह है कि लगातार पार्टी नेताओं से लेकर तमाम बड़े लोग अरुण जेटली की हाल जानने एम्स पहुंच रहे हैं। शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह भी अरुण जेटली की सेहत जानने एम्स पहुंचने वाले हैं।
दरअसल अमित शाह देर रात भी एम्स जाकर अरुण जेटली की सेहत का हाल लेकर आए थे। बताया जा रहा है कि उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में कुछ घंटों के अंतराल से ही अमित शाह दोबारा एम्स पहुंच सकते हैं।
शनिवार सुबह केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे। वहीं अमित शाह भी दोपहर से पहले एम्स में भर्ती अरुण जेटली से मिलने जा सकते हैं। इससे पहले अमित शाह बीती रात 12 बजे के करीब जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे।
इस दौरान उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। इससे पहले शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे थे, वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी एम्स जाकर अरुम जेटली का हाल जाना।
अरुण जेटली के कैलाश कॉलोनी स्थित निजी आवास के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि ना तो एम्स और ना ही जेटली के परिजनों की ओर से किसी भी तरह की कोई जानकारी साझा की गई है।
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जब से तबीयत बिगड़ी है, तब से उनका हालचाल जानने पार्टी और विपक्ष के कई नेता जा चुके हैं। अरुण जेटली का काफी दिनों से नई दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है।
पिछले कुछ समय से अरुण जेटली लगातार अपनी सेहत से जूझ रहे हैं। पहले मई 2018 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया तो वहीं इसके बाद उनके बाएं पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया।
इसकी सर्जरी उन्होंने 2019 की शुरुआत में ही अमरीका में करवाई। फिलहाल बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में पानी भर रहा है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है।
लगातार पानी भरने के कारण सेहत में सुधार नहीं हो रहा है।
Hindi News / Political / अरुण जेटली की हालत नाजुकः हाल जानने पहुंचे जितेंद्र सिंह, दोबारा जा सकते हैं शाह