जमानत याचिका पर सुनवाई आज बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा ने सोमवार को जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका के जरिए प्रियंका शर्मा ने ममता सरकार और हावड़ा पुलिस पर बोलने की आजादी को दबाने का आरोप लगाया है। शीर्ष अदालत ने प्रियंका की याचिका को कल सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया था। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रियंका की याचिका पर सुनवाई होगी है।
अगर एनडीए की सत्ता में वापसी हुई तो इसके लिए जिम्मेदार कौन? मीम पोस्ट करने पर पुलिस ने किया था गिरफ्तार बता दें कि हाल ही में भाजपा युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा ने सीएम ममता बनर्जी की मीम फेसबुक पर पोस्ट किया था। मीम फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को हावड़ा पुलिस ने 10 मई को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद से टीएमसी और भाजपा में सियासी जंग और तेज हो गई है।