आंध्र प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के आकास्मिक निधन की वजह से हर कोई सकते में है। बता दें कि गौतम रेड्डी नेल्लोर जिले के आत्मकुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे और मौजूदा समय में जगन मोहन रेड्डी के कैबिनेट में मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने पहुचें साउथ के सुपरस्टार्स, जानिए क्या थी वजह
प्रदेश में निवेश के लिए गए थे दुबई मिली जानकारी के मुताबिक आईटी मिनिस्टर गौतम रेड्डी रविवार को ही दुबई से लौटे थे। दरअसल वे राज्य के लिए निवेश लाने के लिए पिछले कुछ दिनों से दुबई में थे। यहां से 20 फरवरी को ही वै हैदराबाद लौटे थे।
बताया जा रहा है कि, हैदराबाद स्थित अपने निवास पहुंचने के बाद अचानक वे गिर गए। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री गौतम रेड्डी को सोमवार सुबह सात बजकर 45 मिनट पर लाया गया था। इस दौरान मंत्री के अंदर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं थी, सांस भी नहीं ले रहे थे और कार्डियक अरेस्ट आया हुआ था।
चिकित्सकों ने बताया कि मंत्री को तुरंत CPR दिया गया और एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन खास फायदा नहीं दिखा। इसके बाद एमरजेंसी मेडिसिन टीम के स्पेशलिस्ट मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंत्री को बचाने की बहुत कोशिश की , लेकिन असफल रहे।
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गौतम रेड्डी के अचानक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ये किसी सदमे से कम नहीं है। सीएम ने कहा कि, वह एक युवा होनहार नेता के रूप में अपने शुरुआती दिनों से मंत्री को जानते थे।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। आंद्र प्रदेश की जनता उनकी ओर से किए गए कामों के लिए उन्हें याद रखेगी।
यह भी पढ़ें –Andhra Pradesh: जगनमोहन सरकार का बड़ा फैसला, वापस लेगी ‘तीन राजधानी’ बनाने वाला कानून