राजनीति

महाराष्ट्रः उद्धव सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले अमृता ने कसा तंज

Udhav Thakrey Govt Cabine Expansion से पहले बढ़ी मुश्किल
Ex CM Devendra Fadanvis की पत्नी ने कसा तंज
महाराष्ट्र की जनता को भी कहा अब तो जाग जाओ

Dec 30, 2019 / 10:53 am

धीरज शर्मा

पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ अमृता

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आज उद्धव कैबिनेट का विस्तार ( udhav thakrey Cabinet Expansion ) होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले एक बार फिर उद्धव सरकार विरोधियों को निशाने पर है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ( devendra fadanvis ) की पत्नी अमृता फडणवीस ने फिर से शिवसेना ( Shivsena ) पर निशाना साधा है। अमृता ने ट्वीट के जरिये उद्धव सरकार को बहाना बनाते हुए महाराष्ट्र ( Maharashtra ) की जनता पर ही तंज कस डाला है।
अपने ट्वीट में अमृता फडणवीस ने लिखा है कि खराब नेता पाना महाराष्ट्र की गलती नहीं है, लेकिन उसके साथ बने रहना गलती है।

मौसम ने ली अंगड़ाई, 31 दिसंबर तक देश के इन राज्यों में कंपा देने वाली ठंड बढ़ाएगी मुश्किल
आपको बात दे कि पिछले कुछ दिनों से लगातार शिवसेना के साथ ट्विटर पर अमृता का वाकयुद्ध चला था। इसी कड़ी में अमृता ने कहा, खराब नेता पाना महाराष्ट्र की गलती नहीं है लेकिन उसके साथ बने रहना महाराष्ट्र की गलती है। जागो महाराष्ट्र।
बैंक से हटाने के बाद प्रतिक्रिया

हाल ही में शिवसेना के शासन वाले ठाणे नगर निगम ने अपना वेतन खाता एक्सिस बैंक से हटाकर एक राष्ट्रीयकृत बैंक में करने का निर्णय लिया। एक्सिस बैंक में अमृता वरिष्ठ पद पर हैं। इसके बाद उनका यह बयान आया है।

Hindi News / Political / महाराष्ट्रः उद्धव सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले अमृता ने कसा तंज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.