राजनीति

अमिताभ में राष्ट्रपति बनने की योग्यता : शत्रुघ्न सिन्हा

राजनीति से संन्यास लेने की किसी संभावना से इनकार करते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी  में हैं और रहेंगे

Mar 18, 2016 / 01:04 am

जमील खान

Amitabh Bachchan Shatrughan Sinha

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि अभी उन्हें अमिताभ बच्चन की तरह राजनीति से संन्यास लेने की जरूरत नहीं है, अमिताभ तो राष्ट्रपति बनने की योग्य हैं। राजनीति से संन्यास लेने की किसी संभावना से इनकार करते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में वह उपेक्षित नहीं हैं।

पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की तरह राजनीति से संन्यास लेने के सवाल पर कहा, अभी राजनीति से संन्यास लेने की जरूरत नहीं है। अभी इसके लिए बहुत समय है। उन्होंने कहा, अमिताभ मेरे काफी करीबी दोस्तों में से हैं और उनमें भारत के राष्ट्रपति बनने की योग्यता है।

पार्टी में उपेक्षित होने के प्रश्न पर पटना साहिब के सांसद सिन्हा ने कहा कि वह पूरी तरह भाजपा में हैं और आगे भी रहेंगे। पार्टी में उपेक्षित होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। पार्टी के साथ नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई बर्तन जब साथ रहेंगे तो कभी-कभी टकराएंगे ही। अब वक्त पीछे देखने का नहीं, आगे बढऩे का है।

Hindi News / Political / अमिताभ में राष्ट्रपति बनने की योग्यता : शत्रुघ्न सिन्हा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.