राजनीति

अमित शाह की क्लास के बाद ओवैसी को ‘भगवान’ याद आए

Amit Shah vs Asaduddin Owaisi: AIMIM प्रमुख एकबार फिर चर्चा में
Asaduddin Owaisi की लोकसभा में अमित शाह के साथ तीखी बहस

Jul 16, 2019 / 03:49 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। अपने विवादिन बयानों और भाषणों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लीमीन ( AIMIM ) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) मंगलवार को एकबार फिर चर्चा में है। दरअसल, ओवैसी इस बार अपने भाषण या बयान के लिए नहीं, बल्कि गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) से संसद के भीतर हुए बातचीत के टकराव ( Amit Shah vs Asaduddin Owaisi ) को लेकर सुर्खियों में हैं। सोमवार को संसद भवन के भीतर एनआईए संशोधन विधेयक पेश करने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बीच में बोलने को लेकर ओवैसी की क्लास ली, जिसके बाद एआईएमआईएम प्रमुख को खुदा की जगह ‘भगवान’ का नाम लेना पड़ा।

दरअससल लोकसभा में सोमवार को एनआईए बिल पर चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी बार-बार बीच में टोक रहे थे। इसके बाद अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी ( Amit Shah vs Asaduddin Owaisi ) में जमकर बहस हो गई। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष से ने हैदराबाद सांसद को नसीहत दी कि चर्चा के दौरान सुनने की भी आदत डालें।

कश्मीर: दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, श्रीनगर से जैश आतंकी बशीर अहमद गिरफ्तार

 

Amit Shah vs Asaduddin Owaisi

इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने हैदराबाद सांसद ( Amit Shah vs Asaduddin Owaisi ) की क्लास लगा दी, जिसके बाद ओवैसी को भगवान याद आ गए। ओवैसी ने कह डाला कि अमित शाह कोई भगवान नहीं, बल्कि केवल गृह मंत्री हैं।

Amit Shah vs Asaduddin Owaisi

दरअसल, ओवैसी का यह बयान इस मायने में भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह इस्लाम और मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को लेकर अधिक आक्रमक रहते हैं।

कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग पर कसा शिकंजा, बेंगलूरु एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए

ऐसे में उनके मुंह से भगवान शब्द के उच्चारण ने वहां बैठे सांसदों को अचंभित कर दिया।

Amit Shah vs Asaduddin Owaisi

आपको बता दें कि पिछले दिनों जब ओवैसी लोकसभा सदस्य की शपथ ले रहे थे, तो भाजपा सांसदों ने उनके सामने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए थे।

असम बाढ़: पानी में समाए 4157 गांव, काजीरंगा नेशनल पार्क भी डूबा 90 प्रतिशत तक डूबा


तब ओवैसी गुस्से से काफी झल्ला उठे थे और उन्होंने जय श्रीराम के जयकारों के जवाब में अल्ला-हू-अकबर के नारे लगाए थे। लोकसभा कार्यवाही के दौरान यह नजारा वाकई देखने वाला था। वहां मौजूद सभी सदस्य दोनों नेताओं के बीच की इस बहस को सुन रहे थे।

Amit Shah vs Asaduddin Owaisi

अमित शाह और ओवैसी में नोकझोक

दरअसल, लोकसभा में NIA amendment bill बिल को लेकर चर्चा चल रही थी। भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह इस विषय पर बोल रहे थे। इस दौरान हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी बार-बार बीच में उन्हें टोक रहे थे। स्पीकर ने इस मामले को लेकर कई बार उन्हें टोका भी, लेकिन बावजूद इसके ओवैसी बोलते रहे। तभी अचानक गृह मंत्री अमित शाह खड़े होकर ओवैसी पर बरस पड़े। उन्होंने कहा सुनने की आदत डालिए ओवैसी साहब। आपको सुनना पड़ेगा।

Amit Shah vs Asaduddin Owaisi

भगवान नहीं अमित शाह

इसके बाद ओवैसी सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि जो कोई भी उनके ( BJP ) फैसलों का समर्थन नहीं करता है, वे उन्हें देशद्रोही कहते हैं। ओवैसी ने कहा कि अमित शाह अपनी उंगली उठाकर हमें धमकी देते हैं लेकिन वह सिर्फ एक गृह मंत्री हैं, भगवान नहीं।

Hindi News / Political / अमित शाह की क्लास के बाद ओवैसी को ‘भगवान’ याद आए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.