राजनीति

अमित शाह बोले – नीतीश के नेतृत्व में दो तिहाई मतों से बिहार में दोबारा होगी NDA की वापसी

BJP Former President Amit Shah ने Bihar में भरी हुंकार
बोले- दो तिहाई मतों से NDA फिर बनाएगी सरकार
शाह ने कहा अब लालटेन का नहीं LED का जमाना

Jun 08, 2020 / 02:51 pm

धीरज शर्मा

गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Coronvirus ) के बीच एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के चाणक्य और गृहमंत्री ( Home Minister ) अमित शाह ( Amit Shah ) ने चुनावी कमान को अपने हाथों में ले लिया है। इस वर्ष होने वाले बिहार ( Bihar Election ) और बंगाल ( West bengal Election ) के चुनावों के लिए भाजपा ने शंखनाद कर दिया है। बिहार में वर्चुअल रैली ( Virtual Rally ) के जरिये अमित शाह ना सिर्फ कार्यकर्ताओं में जान फूंक रहे हैं बल्कि नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के नेतृत्व में एक बार फिर दो तिहाई मतों से एनडीए ( NDA ) की जीत का दावा भी कर रहे हैं।
शाह ने बिहार में बीजेपी की पहली वर्चुअल रैली (Virtual Rally) ‘बिहार जनसंवाद’ ( Bihar Jan Samvad ) को संबोधित किया। यह रैली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ( Narendra Modi Government ) के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार के काम की रिपोर्ट देने के लिए थी। इस रैली के जरिये एक बार फिर अमित शाह ने बिहार में एनडीए के सत्ता की डोर को मांझने की कोशिश की।
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में बारिश देगी जोरदार दस्तक

कोरोना योद्धाओं को किया सलाम

शाह ने बिहार जनसमूह रैली में कहा “मैं कोरोना योद्धाओं को सलाम करना चाहता हूं जो अपने जीवन को खतरे में डालकर वायरस से लड़ रहे हैं – स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुलिस कर्मी और अन्य। मैं उन सभी योद्धाओं को धन्यवाद देता हूं।
आपको बता दें कि बिहार में भाजपा ( BJP ) , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यू ( JDU ) और लोक जनशक्ति पार्टी ( LJP ) की सत्ता है। इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि अब तक चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है।
अपने भाषण में शाह ने विपक्ष जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफों के पुल भी बांधे। उन्होंने कहा कि नीतीश के नेतृत्व और केंद्र के सहयोग से बिहार सरकार ने कई उपलब्धियां हांसिल की हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी प्रसिद्धि के लिए काम नहीं करते हैं।
मेदांता हॉस्पिटल के मालिक डॉ. नरेश त्रेहान समेत 52 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पीछे की वजह

अमित शाह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। अब लालटेन से LED का समय आ गया है, लेकिन ये चुनावी सभा नहीं है, हमारा उद्देश्य देश के लोगों को जोड़ना है और कोरोना के खिलाफ एक जुटकर होकर लड़ना है।

Hindi News / Political / अमित शाह बोले – नीतीश के नेतृत्व में दो तिहाई मतों से बिहार में दोबारा होगी NDA की वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.