Maharashtra: Corona Positive निकले रिया से पूछताछ करने DCP अभिषेक त्रिमुखे, परिवार भी संक्रमित
अमित शाह को पोस्ट-कोविड ट्रीटमेंट के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था
एम्स मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन के अध्यक्ष डॉ. आरती विज ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ठीक हो चुके हैं और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को अमित शाह को थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद पोस्ट-कोविड ट्रीटमेंट के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा था कि वह ठीक हैं लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।
Parliament Monsoon Session से 3 दिन पहले होगा सांसदों और स्टाफ का Corona Test
भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,87,501 पहुंच गई
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अमित शाह को गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के बाद केंद्रीय मंत्री को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से 14 अगस्त को डिस्चार्ज किया गया था। आपको बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। फलस्वरूप भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,87,501 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,13,824 हो गई है।