नाटो महासचिव ने स्वीकारा, सहयोगी सदस्य देशों के बीच असहमति अभी दूर नहीं हुई
शाह का बिहार आना विपक्षी पार्टियों को नहीं आया पसंद
बिहार पहुंचने के बाद अमित शाह पटना एयरपोर्ट से सीधे राजकीय अतिथिशाला गए। यहां मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने उनका नाश्ते की टेबल पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बता दें कि अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा काफी उत्साहित है। यही वजह है कि उनके स्वागत के लिए इतना भव्य इंतजाम किया गया। लेकिन अमित शाह का बिहार की धरती पर कदम रखना दूसरी विपक्षी पार्टी कांग्रेस और आरजेडी का बिलकुल पसंद नहीं आया। उन्होंने उनका पुरजोर विरोध किया।
हैदराबाद: भगवान राम-सीता पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में काठी महेश को शहर से बाहर निकाला
शाह को दिखाए काले झंडे
बता दें कि जब नाश्ता करने के बाद जब अमित शाह ज्ञान भवन बीजेपी सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक करने के लिए रवाना हुए तभी रास्ते में हड़ताली मोड़ के पास कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने अमित शाह को काले झंडे दिखाए और उनका विरोध किया। शाह को काले झंडे दिखाए जाने पर वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता नाराज़ हो गए।
मेनका गांधी का ट्वीट: पत्नियों व बहुओं को मिलने वाले उपहार पर ना लगे कर
आरजेडी ने पकौड़े तल कर अमित शाह का किया विरोध
इसके बाद कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। जैसे-तैसे माहौल को शांत कराया गया। लेकिन कुछ ही दूरी पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने शाह के विरोध में पकौड़े तले। बता दें कि आरजेडी की छात्र इकाई ने पार्टी कार्यालय के अंदर ही कड़ाही में पकौड़े तल कर अमित शाह का विरोध किया।