राजनीति

जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 15 अगस्त को लाल चौक पर झंडा फहराएंगे अमित शाह!

Amit Shah जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहरा सकते हैं
14 अगस्त को श्रीनगर के लिए रवाना होने की योजना बना रहे Amit Shah
केंद्र सरकार का पूरा फोकस जम्मू-कश्मीर पर

Aug 14, 2019 / 08:17 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। देश दो दिन बाद यानी 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। पिछले साल की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे।

लेकिन इस बीच बड़ी खबर यह है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस बार जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहरा सकते हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमित शाह स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त की शाम को शाह श्रीनगर के लिए रवाना होने की योजना बना रहे हैं।

चर्चा ये भी है कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की योजना बना रही है।

केरल: बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने वायनाड़ पहुंचे राहुल गांधी, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Lal Chowk

बताया जा रहा है कि इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि मौजूदा समय में केंद्र सरकार का पूरा फोकस जम्मू-कश्मीर पर है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल खुद कश्मीर घाटी का दौरा का कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला किया है।

अब पाकिस्तान की कोई हरकत बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, सेना प्रमुख ने चेतावनी में जो कही बात…

Lal Chowk

इसके साथ ही लद्दाख को भी जम्मू-कश्मीर से अलग कर केंद्र शासित राज्य बनाने की घोषणा की है। केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों ही केंद्र शासित राज्य होंगे।

राजनीतिक विश्लेशकों की मानें तो अगर अमित शाह 15 अगस्त पर श्रीनगर के लाल चौक जाकर तिरंगा फहराते हैं तो मोदी सरकार का यह दूसरा बड़ा कदम होगा।

आपको बता दें कि अमित शाह 16 और 17 अगस्त को लद्दाख के दौरे पर होंगे।

Lal Chowk

इससे पहले 26 जनवरी 1992 को तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया था।

हालांकि उस समय पाकिस्तान ने बड़ा धमाका करने की धमकी दी थी।

Hindi News / Political / जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 15 अगस्त को लाल चौक पर झंडा फहराएंगे अमित शाह!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.