राजनीति

जम्मू रैली में बोले अमित शाह, अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप रहने वाले लोगों को मिला आरक्षण, बहुत जल्द गुज्जर समुदाय की बारी

Amit Shah जम्मू के भगवती नगर इलाके में रैली को संबोधित करहते हुए अमित शाह ने कहा, कि वंचित समाज को अब विकास का फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा- ‘मैं आज जम्मू ये कहने आया हूं कि जम्मू वालों के साथ अन्याय का समय समाप्त हो चुका है, अब कोई आपके साथ अन्याय नहीं कर सकता। यहां पर विकास का जो युग शुरू हो रहा है उसमें खलल पहुंचाने वाले, खलल डाल रहे हैं लेकिन विकास के युग में कोई खलल नहीं डाल पाएगा’

Oct 24, 2021 / 03:10 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर ( Amit Shah In Jammu Kashmir ) के दौरे के दूसरे दिन जम्मू में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के काम में किसी को खलल नहीं डालने देंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप रहने वाले लोगों को आरक्षण मिला, बहुत जल्द गुज्जर समुदाय ( Gujjar Community ) को भी आरक्षण मिलेगा।
शाह ने कहा, 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान अमित शाह ने परिवारवाद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 70 वर्षों में यहां सिर्फ परिवारवाद ही देखने को मिला, विकास के नाम पर लोगों के साथ धोखा हुआ है। इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: शाह के दौरे के बीच शोपियां में एक नागरिक की हत्या, पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान समेत तीन घायल

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जम्मू के भगवती नगर इलाके में रैली को संबोधित करहते हुए अमित शाह ने कहा, कि वंचित समाज को अब विकास का फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा- ‘मैं आज जम्मू ये कहने आया हूं कि जम्मू वालों के साथ अन्याय का समय समाप्त हो चुका है, अब कोई आपके साथ अन्याय नहीं कर सकता।
यहां पर विकास का जो युग शुरू हो रहा है उसमें खलल पहुंचाने वाले, खलल डाल रहे हैं लेकिन विकास के युग में कोई खलल नहीं डाल पाएगा’

कल तीन परिवार वाले मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि क्या देकर जाओगे? मैं तो हिसाब लेकर आया हूं कि क्या देकर जाऊंगा। मगर 70 साल तीन परिवार वालों ने जम्मू-कश्मीर में राज किया, आपने क्या दिया इसका हिसाब लेकर आओ।
https://twitter.com/AHindinews/status/1452189571853205507?ref_src=twsrc%5Etfw
जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, कई लोग कहते हैं कि दो साल में बदला क्या है? 70 साल से यहां जाति के आधार पर लोगों को अधिकार था कि जमीन खरीद सकते थे या नहीं, उस कानून को बदल दिया गया। अब महाजन, सिख, खत्री समुदाय के लोग भी जमीन खरीद सकते हैं, ये व्यवस्था इसी शासन में हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः फारूक अब्दुल्ला ने अमित शाह पर साधा निशाना, बोले- जब तक 370 बहाल नहीं करेंगे, तब तक घाटी में शांति लाना मुश्किल

इससे पहले अमित शाह ने जीएमसी ऊधमपुर का नींव पत्थर रखा और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों में चेक वितरित किए।उन्होंने मंच पर मिशन यूथ के अंतर्गत शफ्कत अली और रमन सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपे। अमित शाह ने तेजस्विनी योजना के अंतर्गत शिवानी रेखी, सुनीता रानी और वीना को भी नियुक्ति पत्र सौंपे हैं।
अमित शाह ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं जिनका हाल ही में चयन हुआ है। इसके अलावा उन्होंने केंद्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी उद्घाटन किया।

Hindi News / Political / जम्मू रैली में बोले अमित शाह, अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप रहने वाले लोगों को मिला आरक्षण, बहुत जल्द गुज्जर समुदाय की बारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.