राजनीति

अमित शाह ने केसीआर को दी जीत की बधाई, इन राज्यों में भी बड़ा फेरबदल

अमित शाह ने राव को राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की भारी सफलता को सराहा।

Dec 12, 2018 / 09:52 am

Mohit sharma

अमित शाह ने केसीआर को दी जीत की बधाई, इन राज्यों में भी बड़ा फेरबदल

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को जबरदस्त जीत मिलने पर जहां सीएम के. चंद्रशेखर राव को देश भर से बधाइयां मिल रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को उन्हे बधाई दी। अमित शाह ने राव को राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की भारी सफलता को सराहा। अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा कि के. चंद्रशेखर राव जी और टीआरएस को तेलंगना विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत के लिए बधाई। हालांकि भाजपा अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के परिणामों पर कुछ नहीं कहा है, जहां कांग्रेस उनकी पार्टी भाजपा से सत्ता छीनने की तैयारी में है। आपको बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

तेलंगाना: ममता, नीतीश और कुमारस्वामी ने दी केसीआर को बधाई, तीन राज्यों में कांग्रेस आगे

टीआरएस ने सभी चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण और एक्जिट पोल के अनुमानों से भी कहीं आगे जाकर अपना परचम लहराया है। ताजा जानकारी के अनुसार यहां 62 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि वह 25 पर आगे चल रही है। कांग्रेस 14 जीत सीट जीत चुकी है और पांच पर आगे है। भाजपा ने यहां केवल एक सीट पर कब्जा जमाया है। पिछली बार उसके पांच विधायक थे। इस शानदार जीत से गदगद टीआरएस कार्यकर्ता पूरे राज्य में खुशियां मना रहे हैं। राज्य में जल्द चुनाव कराने का जुआ खेलने वाले राव को इस निर्णय से जबरदस्त फायदा हासिल हुआ। ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट टीआरएस को जोरदार टक्कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सोनिया ने तीन राज्यों में कांग्रेस की बढ़त का राहुल को दिया श्रेय, अंतिम परिणाम का इंतजार

आपको बता दें कि इस बार तेलंगाना में 119 सीटों पर 1821 उम्मीदवार अपनी चुनाव लड़ रहे थे। यहां केसीआर ने समय से पहले विधानसभा भंग की थी। केसीआर का यह तीर बिल्कुल सही निशाने पर जाकर लगा और वह भाजपा और कांग्रेस को पीछे छोड़ने में सफल रहे।

Hindi News / Political / अमित शाह ने केसीआर को दी जीत की बधाई, इन राज्यों में भी बड़ा फेरबदल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.