राजनीति

अमित शाह का दावा- दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय, 45 से ज्‍यादा सीट पर होगी जीत

Delhi Assembly Election 2020 के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार थम चुका
अमित शाह ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया

Feb 08, 2020 / 08:50 am

Mohit sharma

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार थम चुका है।

ऐसे में अब राजनीति के दिग्गजों की ओर से दिल्ली की गद्दी पर काबिज होने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। गुरुवार शाम को प्रचार थमने से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ( BJP) की सरकार बनाने का दावा किया है।

अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा कि लोगों के समर्थन ने दिल्ली का भविष्य तय कर दिया है।

11 फरवरी को भाजपा दिल्ली में 45 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बना रही है।

दिल्ली: मनीष सिसोदिया के ओएसडी रिश्वत प्रकरण को लेकर राजनीति गरम, भाजपा ने आप को घेरा

 

https://twitter.com/hashtag/BJP45PlusInDelhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मुंबई: एमएनएस ने मातोश्री के बाहर लगाए बैनर, अवैध घुसपैठियों को निकार करें बाहर

अमित शाह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनको पहली बार दिल्लीवासियों से सीधे संवाद करने का अवसर मिला।

लोगों की बातों से यह साफ हो गया है कि उनको अब झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से हटकर विकास कार्य चाहिए।

दरअसल, भाजपा नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैलियों के बाद दिल्ली का चुनावी माहौल बदल गया है।

इसकेसाथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की रैलियों ने दिल्ली की जनता पर सीधा प्रभाव डाला है।

 

Hindi News / Political / अमित शाह का दावा- दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय, 45 से ज्‍यादा सीट पर होगी जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.