Bihar election 2020: बिहार में BJP ने फूंका चुनावी बिगुल, Amit Shah आज करेंगे पहली Virtual rally दमनकारी नीतियों से जनता त्रस्त मिशन बंगाल के दौरे के पहले दिन अमित शाह ने कहा था कि ममता बनर्जी की दमनकारी नीतियों से प्रदेश की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को टीएमसी निशाना बना रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का सिलसिला भी जारी है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी अगर इसी नीति पर चलती रहीं तो उन्हें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी।