हरीश रावत ने कांग्रेस के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, बीजेपी का तंज- उत्तराखंड के अमरिंदर हो सकते हैं रावत
कैप्टन ने किया हरीश रावत पर तंज वहीं हरीश रावत की तमाम कोशिशों के बाद भी पंजाब में कलह अब तक खत्म नहीं हुई है। कैप्टन ने सीएम पद के साथ ही कांग्रेस का साथ भी छोड़ दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी पार्टी को आए दिन धमकी देते रहते हैं। ऐसे में हरीश रावत का कांग्रेस पर सवाल उठाना काफी अहम हो जाता है। इसी पर कैप्टन ने हरीश रावत पर तंज किया है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति से संयास ले सकते हैं हरीश रावत, 5 जनवरी को करेंगे बड़ा ऐलान
सोशल मीडिया पर कही ये बात गौरतलब है कि आज हरीश रावत ने लगातार कई ट्वीट किए। इसमें उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी शिकायतों का जिक्र किया, यहां तक की उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने तक की बात कह दी। हरीश रावत के इस बयान पर पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि पूर्व सीएम विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल, वो चाहते हैं कि पार्टी उन्हें सीएम चेहरा घोषित करे, ऐसा न होने पर वो नाराज हैं।