वहीं, अमरिंदर सिंह ने पत्रकार से बातचीत में कहा, “हमारा गठबंधन (बीजेपी के साथ) पक्का हो गया है। केवल सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। हम सीट को लेकर पहले देखेंगे कि कौन कहां चुनाव लड़ेगा और कहाँ किसकी जीत की संभावनाएँ अधिक है।”
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कॉंग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी नई पंजाब लोक कॉंग्रेस का गठन किया था। कॉंग्रेस से इस्तीफे के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमरिंदर सिंह भाजपा के साथ जाएंगे परंतु अमरिंदर सिंह ने कुछ भाजपा के समक्ष किसानों का मुद्दा रख दिया। कृषि कानून की वापसी के बाद अमरिंदर सिंह और भाजपा के गठबंधन की राह आसान हो गई थी। अब ये गठबंधन विधानसभा चुनावों में कमाल दिखा पाती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।