राजनीति

AAP से इस्तीफा देने के बाद अलका लांबा का एक और ट्वीट, अब केजरीवाल को दिया यह चैलेंज

अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा
केजरीवाल को इस्तीफा स्वीकार करने का दिया चैलेंज

Sep 06, 2019 / 08:26 pm

Kaushlendra Pathak

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आज ‘AAP’ की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अब आम आदमी पार्टी से गुड बाय कहने का समय आ गया है। मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद लांबा ने एक और ट्वीट कर केजरीवाल को चैलेंज दिया है।
अलका लांबा ने ट्वीट किया, ‘ अरविंद केजरीवाल जी, आपके प्रवक्ताओं ने मुझे आपकी इच्छा के अनुसार पूरे अहंकार के साथ कहा कि पार्टी ट्विटर पर भी मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लेगी।

इसलिए कृपया ‘आम आदमी पार्टी’ जो अब ‘ख़ास आम आदमी पार्टी’ बन चुकी है की प्राथमिक सदस्यता से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। उन्होंने यह ट्वीट केजरीवाल को चैंलेंज करते हुए किया है।
पढ़ें- AAP विधायक अलका लांबा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल

https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि अलका लांबा कई महीनों से आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगातार बयान दे रही थी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी से किनारा कर लिया था।
अगस्त की शुरुआत में लांबा ने कहा था कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है और वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

लांबा के इस बयान पर AAP ने कहा कि पार्टी उनका इस्तीफा स्वीकार करने के लिए तैयार है। लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी शिकस्त पर अलका लांबा ने सीएम अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा था, जिसके बाद उन्हें AAP सदस्यों के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया था।
यहां आपको बता दें कि दो दिन पहले अलका लांबा ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। अब अटकलें लगाई जा रही है कि अलका लांबा जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। अब देखना यह है कि अलका लांबा कांग्रेस में शामिल होती हैं या फिर निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

Hindi News / Political / AAP से इस्तीफा देने के बाद अलका लांबा का एक और ट्वीट, अब केजरीवाल को दिया यह चैलेंज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.