रास्ते में रोके जाने पर सपा विधायकों ने सड़क पर ही मिनी विधानसभा बना दिया और वंदेमातरम् के नारे लगाने लगे। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और विधायकों ने बाजेपी विधायक अरविंद गिरि की मृत्यु पर शोक व्यक्ति करके सपा कार्यालय लौट गए।
मानसून सत्र : अखिलेश यादव और सपा विधायकों सड़क पर धरने पर बैठे, पुलिस ने रोका पैदल मार्च
अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोलाधरना खत्म करने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया के सामने और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला । अखिलेश ने कहा आज यूपी की सड़के जर्जर हैं। किसान बाढ़ और बारिश से परेशान हैं। किसानों के लिए सरकारें कुछ नहीं कर रही हैं। इस सरकार में सर्वणों, पिछड़ों और दलितों के अधिकार छीने जा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है । सरकार ने घी,दूध और छाछ पर जीएसटी लगा दिया है । आम जनता महंगाई से परेशान हो रही है। सरकारें हाथ पर हाथ धरे बैठें हुए हैं। आम लोगों के लिए कुछ कर नही रही है। बिजली महंगी हो गई है। ट्रांसफॉर्मर जर्जर हो गए हैं।
राहुल गांधी को “भारत जोड़ो यात्रा” कराची और ढाका से निकालनी चाहिए : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी
यादव ने बेरोजगारी मुद्दे पर कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। योगी सरकार सत्ता में आने से पहले कहा था कि हम 10 लाख रोजगार देंगे। वह रोजगार कहां गया । प्रदेश के युवा रोजगार चाहते हैं और पुलिस उन्हें लाठी दे रही है। सरकार हर चीज बेच रही है, प्राइवेटाइज कर रही है। फौज की भर्ती अग्निवीर से कोई नौजवान संतुष्ट नहीं है। नौजवान निकले तो उनपर झूठे मुकदमे लगवा दिए गए। सरकार बताती नहीं कि कितनों को अग्निवीर में भर्ती करोगे।विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में अराजकता की जगह नहीं है। सरकार जनहित के लिए काम कर रही है। हम पूरी तरह से तैयार है मानसून सत्र के लिए । जनता को भी इस सत्र से बहुत उम्मीद है। विधानसभा में विपक्ष को जवाब देंगे।
अखिलेश यादव के पैदल मार्च पर ओपी राजभर का तंज कहा – यह सब दिखावा और ड्रामा है
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर बोला हमलाडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘सपा की पदयात्रा के लिए रूट निर्धारित किया गया था लेकिन वो दूसरे रास्ते से विधानसभा पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इससे न केवल आम लोग बल्कि विधानसभा में आने वाले विधायकों को परेशानी होनी तय थी। इसके अलावा इंटेलीजेंस की रिपोर्ट भी थी कि पदयात्रा के दौरान अराजकता हो सकती थी। सपा का चरित्र ही गुंडई, अराजकता और हिंसा करना है।