scriptAIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भागवत पर साधा निशाना, पूछा- लोग खुश हैं तो आंदोलन क्यों कर रहे हैं? | AIMIM chief Asaduddin Awaisi targeted the Bhagwat asking why are people agitating if people are happy? | Patrika News
राजनीति

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भागवत पर साधा निशाना, पूछा- लोग खुश हैं तो आंदोलन क्यों कर रहे हैं?

विरोध 5 ट्रिलियन हो जाने की वजह से तो नहीं है
भौतिक सुख में कई गुणा वृद्धि के बावजूद समाज में हर कोई नाखुश है
जो राजनीतिक दल सत्ता में नहीं हैं वे भी आंदोलन कर रहे हैं

Feb 16, 2020 / 09:05 am

Dhirendra

owaisi22.jpeg

एआर्इएमआर्इएम प्र्र्रमुख आेवैसी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम ) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ओवैसी ने निशाना साधा है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि भागवत बताएं कि लोग आंदोलन क्यों कर रहे हैं? निश्चित तौर पर यह विरोध 5 ट्रिलियन इकॉनोमी वाला देश हो जाने की वजह से तो नहीं हैं।
ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से आरएसएस प्रमुख भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि 2020 के नए भारत में स्वागत है। यह बहुत बुरा है कि अब बीजेपी के वैचारिक माता-पिता भी आंदोलन को अनदेखी नहीं कर पा रहे हैं। भागवत को यहीं नहीं रुकना चाहिए। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि लोग आंदोलन क्यों कर रहे हैं।
लालू की जमानत का सीबीआई ने किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

निश्चित तौर पर यह विरोध 5 ट्रिलियन इकॉनोमी वाला देश हो जाने की वजह से तो नहीं हैं। क्यों सही कहा न? क्यों सही कहा न के बाद ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया है। यानी उनपर एक तंजनुमा सवाल छोड़ा है।
बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा था कि भौतिक सुख में कई गुणा वृद्धि के बावजूद समाज में हर कोई नाखुश है और लगातार आंदोलन कर रहा है। गुजरात के अहमदाबाद में व्याख्यान देते हुए भागवत ने कहा कि जो राजनीतिक दल सत्ता में नहीं हैं, वे भी आंदोलन कर रहे हैं। भागवत ने कहा कि वर्तमान दौर में कट्टरता, हिंसा और आतंकवाद बढ़ रहा है।
पाटीदार नेता की पत्नी किंजल का गंभीर आरोप- 20 दिन से गायब हैं हार्दिक पटेल, आवाज दबा रही सरकार

संघ प्रमुख ने कहा कि यह सोचना कि हम बेहतर दुनिया में जी रहे हैं, पूरी तरह से अर्द्धसत्य है। सुविधाएं समान रूप से सबको हासिल नहीं हो रही हैं। जंगल का नियम चल रहा है। आगे बढ़ने के लिए सक्षम व्यक्ति कमजोर को दबा रहा है। दुनिया में तबाही के लिए ज्ञान का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि गलत सूचना प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को एक रूप से देखने का प्रयास करना भी कट्टरता है।

गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अनुराग कश्यप ने कसा तंज, कहा- ‘याद रखना क्या कहा है

Hindi News / Political / AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भागवत पर साधा निशाना, पूछा- लोग खुश हैं तो आंदोलन क्यों कर रहे हैं?

ट्रेंडिंग वीडियो