पढ़ेंगे- Om Birla बने लोकसभा स्पीकर, PM Modi भी इनके व्यवहार के मुरीद लोकसभा चुनाव के समय से ही पार्टी के अंदर कलह सामने आने लगी थी और चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद मामला ज्यादा गरमा गया था। आखिरकार, बुधवार को कांग्रेस हाईकमान ने राज्य कांग्रेस समिति को भंग करने का फैसला किया है। लेकिन, अध्यक्ष दिनेश राव ( Dinesh Gundu Rao ) और कार्यकारी अध्यक्ष अपने पद पर बने रहेंगे। नई कार्यकारिणी का जल्द ही गठन किया जाएगा।
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि नई कार्यकारिणी का जल्द ही गठन होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर कोई पद मांगा नहीं जाता, जिसमें काबिलियत दिखेगी उसे पद अपने आप मिल जाएगा।
पढ़ें- Lok Sabha Live Update: …जब रामदास अठावले के भाषण पर ठहाके मार कर हंसने लगे मोदी-राहुल-सोनिया गौरतलब है कि मंगलवार देर रात AICC ने पार्टी ने विधायक आर रोशन बेग ( roshan baig ) को निलंबित कर दिया था। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए था कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( All India Congress Committee ) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर विधायक आर रोशन बेग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कमेटी (Karnataka Pradesh Congress Committee) द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस हाईकमान ने जांच के आधार पर तत्काल प्रभाव से रोशन बेग को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
पढ़ें- Chamki Bukhar: बिहार में अब तक 138 बच्चों की मौत, 372 अब भी गंभीर कांग्रेस विधायक रोशन बेग पिछले कुछ समय से लगातार पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे थे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलने के बाद बेग लगातार पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे थे और सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। मुसलमानों के मन में डर पैदा किया गया और उस डर की वजह से मुसलमान एक खास विचार पर काम करते हैं।
बेग ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश राव और प्रदेश प्रभारी और महासचिव केसी वेणुगोपाल को लेकर विवादित टिपण्णी की थी।