राजनीति

महाराष्ट्र: सरकार गठन को लेकर तेज हुई कवायद, नितिन गडकरी से मिले कांग्रेस नेता अहमद पटेल

Maharastra में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी
अहमद पटेल ने नितिन गडकरी से की मुलाकात
गडकरी को मिला है शिवसेना को मनाने का जिम्मा

Nov 06, 2019 / 12:46 pm

Shivani Singh

,,,,

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर रस्साकसी जारी है। शिवसेना और बीजेपी के बीच मतभेद अभी भी बना हुआ है। चुनाव नतीजे आने के 12 दिन बात भी ये तय नहीं हो पाया है कि गेंद किसके पाले में जाएगी। नेताओं का एक दूसरे से मेल-मुलाकात का दौर भी जारी है। इस बीच ख़बर है कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल बीजेपी नेता नितिन गडकरी से मिलने उनके घर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें

बीजेपी नेता गिरीश महाजन का बड़ा बयान-

देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री

 

https://twitter.com/ANI/status/1191948820143312897?ref_src=twsrc%5Etfw
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की ये मुलाकात राजनीतिक नहीं बल्कि किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर है। लेकिन यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जिसे महाराष्ट्र की सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है।
वहीं, गडकरी के घर से बाहर निकले अहम पटेल ने मीडिया से बात करते हुए इस मुलाकात को किसनों से जुड़ा बताया।

गडकरी को सौंपा गया शिवसेना को माने का जिम्मा

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय सरकार गठन को लेकर खींचतान जोरो पर है। शिवसेना लगातार बहुमत की बात कर रही है। वहीं, इस मामले में आरएसएस भी कुद पड़ा है।
आरएसएस ने बीजेपी नेता नितिन गडकरी पर शिवसेना को अपने साथ लाने का जिम्मा सौंपा है। उधर सोनिया गांधी ने अहमद पटेल को महाराष्ट्र की राजनीति पर नजर बनाए रखने को कहा है।

कांग्रेस-एनसीपी की राज्यपाल से मुलाकात
congress-ncp-delegation-1572963892.jpg
मंगलवार को कांग्रेस और एनसीपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात भी की थी। दोनों दलों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपा था। इस संयुक्त प्रतिनिधिमंडल में अजित पवार, जयंत पाटिल, बालासाहब थोरात, छगन भुजबल, धीरज और अमित देशमुख, सुनील तटकरे शामिल थे।

Hindi News / Political / महाराष्ट्र: सरकार गठन को लेकर तेज हुई कवायद, नितिन गडकरी से मिले कांग्रेस नेता अहमद पटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.