टीडीपी सांसद रविंद्र कुमार बोले, ‘ईवीएम मुद्दे पर EC का हरि प्रसाद से बात न करना दुर्भाग्यपूर्ण’ केवल 3 सेंकेंड के लिए दिखता है वीवीपैट पर्ची उन्होंने कहा कि इन कमियों को लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से चुनाव आयोग को एक लंबी सूची सौंपी गई हैं। बड़ी संख्या में कमियों को देखते हुए वीवीपैट के पेपर ट्रेल के कम से कम 50 फीसदी मतों को गिनना अब और भी आवश्यक हो गया है। अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुझे नहीं लगता है कि चुनावी खामियों को लेकर दर्ज कराई गई शिकायतों को चुनाव आयोग गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यदि मतदाता एक्स पार्टी को वोट डालते हैं तो वोट वाई पार्टी को वोट चला जाता है। इतना ही नहीं वोट डालने के बाद वीवीपैट पर्ची सात सेकेंड के बजाय केवल तीन सेंकेंड के लिए प्रदर्शित होता है।
पीएम मोदी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, देश भर से आ रहे हैं सामाजिक समरसता का संदेश ईवीएम से हो रही है छेड़छाड़ कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर कहा कि ईवीएम मीशन खराब नहीं है। ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ हो रही है। छेड़छाड़ की गई मशीन से ही भाजपा के पक्ष में वोट जा रहा है।
आंबेडकर लोकतंत्र को बेहतर शासन पद्धति के साथ सामूहिकता का साझा अहसास भी मानते थे Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.