scriptवोट डालने के बाद पीएम मोदी ने की मतदाताओं से अपील, आतंक के IED को VID से दें करारा जवाब | After voting PM Modi appeal voters respond IED Terror with VID powers | Patrika News
राजनीति

वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने की मतदाताओं से अपील, आतंक के IED को VID से दें करारा जवाब

मतदान करना लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत
मतदाता वोट डालकर आतंकियों के मंसूबों को करें विफल
अहमदाबाद में घर पहुंचकर मां से लिया आशीर्वाद

Apr 23, 2019 / 01:07 pm

Dhirendra

pm modi

वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने की मतदाताओं से अपील, आतंक के IED को VID से दें करारा जवाब

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह नई दिल्‍ली से गांधीनगर पहुंचे और अपने संसदीय क्षेत्र के रानिप पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने मतदाताओं से अपील की कि देश के मतदाता आतंक के IED को VID से करारा जवाब दें। उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र में लोगों की सबसे बड़ी ताकत ‘वोटर ID’ है। सभी को चाहिए कि इसका इस्‍तेमाल आतंकी ताकतों के मंसूबों को विफल करने के मकसद से करें।
https://twitter.com/hashtag/Gujarat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ये सदी युवाओं की है

पीएम लोगों को वोटिंग का महत्व समझाते हुए कहा कि वोटर आईडी न सिर्फ आतंकवाद के आईईडी से ज्यादा शक्तिशाली है, बल्कि उसका महत्व भी अधिक है। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालें क्योंकि यह सदी उनकी है।
लोकसभा चुनाव 2019: क्या 2014 से अलग होगा इस बार चुनाव का परिणाम?

वोट डालना गौरवपूर्ण पल

पीएम ने कहा कि मुझे भी आज महान लोकतंत्र के इस पर्व में सक्रिय भागीदारी करने का अवसर मिला। मुझे कुंभ के मेले में स्नान कर जो पवित्रता का अहसास हुआ था आज कुछ वैसा ही आनंद वोट डालने के बाद हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरे लिए गौरवपूर्ण पल है कि मेरे गृह राज्य गुजरात में वोट डाला। मैं देश के सभी भाईयों बहनों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व में जहां- जहां वोटिंग बाकी है, वहां जमकर वोटिंग करें।
https://twitter.com/ANI/status/1120520225202540544?ref_src=twsrc%5Etfw
pm modi
लोकसभा चुनाव 2019: तीसरा चरण भाजपा के लिए क्यों है सबसे ज्यादा अहम?

घर पहुंचकर मां से लिया आशीर्वाद

बता दें कि पीएम मोदी मतदान से पहले अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया। वह अपनी मां से मिलने घर पहुंचे थे। अहमदाबाद में वोट डालने से पहले प्रधानमंत्री ने अमित शाह के परिवार से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जय शाह की बेटी को गोद में लिया और आशीर्वाद दिया। उसके बाद पीएम पोलिंग बूथ ग्राउंड से बाहर निकले और लोगों को वोट डालने का निशान दिखाते हुए सभी से वोट डालने की अपील की। पोलिंग स्‍टेशन पर पीएम मोदी की आगवानी भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने की।

Hindi News / Political / वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने की मतदाताओं से अपील, आतंक के IED को VID से दें करारा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो