राजनीति

तेजस्वी के बयान के बाद, भाजपा नेताओं का पलटवार, दसवीं पास नेता देगा नौकरी

बिहार भाजपा प्रमुख ने कहा, जिसके माता पिता दोनों सीएम हो, वो नहीं कर सका दसवीं भी पास
नित्यानंद राय ने साधा निशाना, कहा, अभी बिहार के लोगों के घर जाकर नहीं की बात

Oct 27, 2020 / 10:57 am

Saurabh Sharma

After Tejashwi statement, BJP retaliate, 10th pass will give Job

नई दिल्ली। बिहार में राजद और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। जहां एक ओर तेजस्वी यादव भाजपा पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता भी लगातार पलटवार कर रहे हैं। बिहार प्रमुख संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि कि जिसके माता पिता दोनों सीएम रह चुके हों वो दसवीं भी पास नहीं कर सका। वो नौकरी देने का ऐलान करता है तो थोड़ा हास्यास्पद जरूर है। वहीं बीजेपी सांसद नित्यानंदराय के कहा कि राजद सरकार नहीं बन रही है। एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ आएगी और नीतीश कुमार दोबारा सीएम बनेंगे। इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार हमारे बहाने पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। जिसके बाद भाजपा नेताओं के आने शुरू हो गए।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि किसी के बहाने कोई निशाना नहीं है। लेकिन जिसके माता पिता दोनों सीएम रहें हो और वो दसवीं पास नहीं कर सके तथा वो नौकरी देने की बात करता हो तो इससे हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता है।

https://twitter.com/ANI/status/1320946825738686464?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद और मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आरजेडी के बड़े नेता कभी बिहार की जनता के घर तक उनका हालचाल पूछने नहीं गए। उन्होंने कहा कि राजद के सरकार बनाने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि एनडीए 2/3 तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और नीतीश कुमार बिहार के सीएम होंगे।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारे बहाने नीतीश जी पीएम जी को निशाना बना रहे हैं, पीएम जी 6-7 भाई-बहन हैं।हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोजगारी, गरीबी पर बात नहीं करना चाहतें। अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहें।

Hindi News / Political / तेजस्वी के बयान के बाद, भाजपा नेताओं का पलटवार, दसवीं पास नेता देगा नौकरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.