राजनीति

वोट डालने के बाद कन्‍हैया कुमार बोले, ‘बेगूसराय को बदनाम करने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी’

सीपीआई प्रत्‍याशी कन्‍हैया कुमार ने बेगूसराय शहर में डाला वोट
वोट डालने के बाद भाजपा प्रत्‍याशी गिरिराज सिंह पर कसा तंज
बेगूसराय सीट पर मुख्‍य मुकाबला भाजपा और सीपीआई के बीच है

Apr 29, 2019 / 11:59 am

Dhirendra

वोट डालने के बाद कन्‍हैया कुमार बोले, ‘बेगूसराय को बदनाम करने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी’

नई दिल्‍ली। सीपीआई प्रत्‍याशी कन्‍हैया कुमार ने सोमवार को बेगूसराय में वोट डालने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्‍मीदवार गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि बेगूसराय को बदनाम करने वालों को यहां मुंह की खानी पड़ेगी। बता दें कि कन्‍हैया कुमार बेगूसराय संसदीय सीट से भाजपा नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
 

https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले सोमवार को मतदान शुरू होते ही कन्‍हैया कुमार ने बेगूसराय शहर के एक मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला। उसके बाद सीपीआई प्रत्‍याशी कन्‍हैया कुमार संसदीय क्षेत्र में मतदान की स्थिति का जायजा लेने अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकल गए।
 

https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भाजपा और सीपीआई के बीच कांटे की टक्‍कर

आपको बता दें कि कन्‍हैया कुमार बेगूसराय सीट से सीपीआई प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और कन्‍हैया कुमार के बीच कांटे की टक्‍कर है। हालांकि आरजेडी प्रत्‍याशी अनवर को भी दमदार प्रत्‍याशी माना जाता है लेकिन इस बार इस सीट पर मुख्‍य मुकाबला सीपीआई और भाजपा के बीच ही है।

Hindi News / Political / वोट डालने के बाद कन्‍हैया कुमार बोले, ‘बेगूसराय को बदनाम करने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.