राजनीति

अधिवक्ता संजय हेगड़े का बड़ा बयान- बहुत जल्द जाऊंगा शाहीन बाग, प्रदर्शनकारी से मिलकर निकालेंगे बीच का रास्ता

हम शाहीन बाग जाने के विचार से विचलित नहीं हैं
वरिष्ठ वकील साधना रामचंद्रन के साथ जाऊंगा शाहीन बाग
प्रदर्शनकारी बोले- हम पहले सीएए पर सरकार के साथ बातचीत करना चाहते हैं

Feb 18, 2020 / 01:54 pm

Dhirendra

सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में धरने पर बैठे लाेग।

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग ( Shaheen Bagh ) में पिछले दो महीनों से नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। दो महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली कालिंदी कुंज रोड को ब्लॉक कर रखा है। फिलहाल प्रदशर्नकारी इस रोड को नहीं खोलने की जिद पर अड़े हैं। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम पहले सरकार से बातचीत करना चाहते है।
सोमवार इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने और उन्हें समझाने के लिए तीन सदस्यों को नियुक्त किया था। अब मध्यस्था पैनल के एक सदस्य वकील संजय हेगड़े ( Advocate Sanjay Hegde ) ने कहा है कि हम प्रदर्शनकारियों से बातचीत करके बीच का रास्ता निकालेंगे।
मोहन भागवत ने आंदोलनकारियाें पर कसा तंज, कहा- ‘आज गांधीजी की कल्पना वाला का भारत नहीं है’

अधिवक्ता संजय हेगड़े ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) की वरिष्ठ वकील साधना रामचंद्रन के साथ जल्द शाहीन बाग जाऊंगा। उन्होंने कहा कि हम बीच का रास्ता जरूर निकालेंगे। विरोध का अधिकार और दूसरे लोगों को हो रही दिक्कत में बीच का रास्ता निकालने की कोशिश होगी।
सरकार से बातचीत ही अंतिम विकल्प

दूसरी तरफ शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का मानना है कि अपनी असहमति को लेकर सरकार से बात करना ही अंतिम रास्ता है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे शाहीन बाग से जाने के विचार से विचलित नहीं हैं लेकिन वे पहले सीएए पर सरकार के साथ विस्तृत बातचीत करना चाहते हैं। बाटला हाउस का निवासी शाहीदा खान ने कहा कि चूंकि यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है। इसलिए हम इसे पूरे सम्मान के साथ स्वीकार करेंगे।
शिवसेनाः गुलाम मानसिकता की शिकार है बीजेपी, ट्रंप के लिए छुपाई जा रही है गुजरात की गरीबी

Hindi News / Political / अधिवक्ता संजय हेगड़े का बड़ा बयान- बहुत जल्द जाऊंगा शाहीन बाग, प्रदर्शनकारी से मिलकर निकालेंगे बीच का रास्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.