14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदित्य ठाकरे बोले, सरकार के गठन पर अंतिम फैसला उद्धव करेंगे

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं भाजपा और शिवसेना में गतिरोध जारी राज्यपाल से मिलने के बाद आदित्य ठाकरे ने की मीडिया से बातचीत

less than 1 minute read
Google source verification
aditya_thackery.jpg

महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर खींचतान के बीच शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार शाम को कहा कि सरकार गठन में देरी अच्छी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की भाजपा से कोई बातचीत नहीं हुई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके पिता और सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सरकार के गठन पर अंतिम फैसला लेंगे।

राजनाथ सिंह ने रक्षा अधिकारियों को एकता की शपथ दिलाई

आदित्य ठाकरे, राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने 'किसानों के मुद्दों पर चर्चा की।' इससे पहले दिन में आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे का नाम विधायक दल के नेता पद के लिए और मुख्य सचेतक पद के लिए सुनील प्रभु के नाम का प्रस्ताव रखा।

सोनिया गांधी का केंद्र पर निशाना, मोदी सरकार ने आरटीआई कानून को कमजोर किया

बता दें, महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और भाजपा में खींचतान जारी है। मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों में गतिरोध चल रहा है। हाल ही में निवर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था। इस उठापटक के बाद भी सरकार किस पार्टी की बनेगी, इस पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को दावा किया था कि वे अगले पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे। मंगलवार को ही जन सुराज्य शक्ति पार्टी के नेता और साहूवाड़ी से विधायक विनय कोरे ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया था।