
महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर खींचतान के बीच शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार शाम को कहा कि सरकार गठन में देरी अच्छी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की भाजपा से कोई बातचीत नहीं हुई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके पिता और सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सरकार के गठन पर अंतिम फैसला लेंगे।
आदित्य ठाकरे, राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने 'किसानों के मुद्दों पर चर्चा की।' इससे पहले दिन में आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे का नाम विधायक दल के नेता पद के लिए और मुख्य सचेतक पद के लिए सुनील प्रभु के नाम का प्रस्ताव रखा।
बता दें, महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और भाजपा में खींचतान जारी है। मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों में गतिरोध चल रहा है। हाल ही में निवर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था। इस उठापटक के बाद भी सरकार किस पार्टी की बनेगी, इस पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को दावा किया था कि वे अगले पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे। मंगलवार को ही जन सुराज्य शक्ति पार्टी के नेता और साहूवाड़ी से विधायक विनय कोरे ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया था।
Updated on:
01 Nov 2019 08:37 pm
Published on:
31 Oct 2019 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
