ये भी पढ़ें: AICC ने की Karnataka Congress कमेटी भंग, अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे सदन शांत और व्यवस्थित चले इसकी उम्मीद करता हूं अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘कोटा एक कोचिंग इंस्टीट्यूट जैसा है। कोटा की कचौड़ी भी बहुत मशहूर है। यह हाउस खिचड़ी न बने, इसलिए कचौड़ी की तरह स्वादिष्ट वक्त आप हमें उपहार देंगे, यह हमारी आपसे उम्मीद है।’ शायरी भरे अंदाज में लोकसभा स्पीकर के लिए उन्होंने कहा, खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते, सदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्ते। हंसी तेरे चेहरे पर रहे इसी तरह, खुशबू फूलों के साथ रहती है जिस तरह।
ये भी पढ़ें: Raghuvansh prasad ने कहा- ‘हो सकता है तेजस्वी यादव क्रिकेट देखने लंदन गए हो’ चौधरी ने सदन में धार्मिक नारों को बताया गलत सांसदों की शपथ के समय भाजपा सांसदों का ‘जय श्रीराम’ के नारे तो कुछ विपक्षी पार्टियों की ओर से अल्ला-हू-अकबर के नारे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, ‘जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए, जब पुजारी को मंदिर में रहमान नजर आए, दुनिया की सूरत बदल जाएगी, जब इंसान को इंसान में इंसान नजर आए।’