राजनीति

Adhir Ranjan Chowdhury ने की ओम बिड़ला की प्रशंसा , कहा- कोटा की कोचिंग और कचौड़ी की तरह आप संसद को पसंद आएंगे

लोकसभा में कांग्रेस नेता चौधरी ने अपने पहले भाषण में की बिड़ला की तारीफ
अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) बोले- आपको अध्यक्षजी निष्पक्ष रहना होगा

Jun 19, 2019 / 08:26 pm

Prashant Jha

अधीर रंजन चौधरी ने ओम बिड़ला की प्रशंसा की, कहा- कोटा की कोचिंग और कचौड़ी की तरह आप संसद को पसंद आएंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की ओर से लोकसभा के नेता बनाए जाने के बाद अपने पहले भाषण में अधीर रंजन चौधरी ( adhir ranjan chowdhury ) ने काफी प्रभावशाली तरीके से अपनी बात रखी। नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ( OM Birla ) को बधाई देते हुए उन्होंने संसदीय व्यवस्था और परंपरा का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ( pm modi ) ने बहुत अच्छी बात कही थी अब संसद में पक्ष और विपक्ष कुछ नहीं होगा सिर्फ निष्पक्ष होगा। लेकिन देश का पार्लियामेंट्री सिस्टम मल्टी पार्टी सिस्टम है, तो पक्ष और विपक्ष के साथ बहुपक्ष भी रहेगा। बस आपको अध्यक्षजी निष्पक्ष रहना होगा।’
ये भी पढ़ें: AICC ने की Karnataka Congress कमेटी भंग, अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे

सदन शांत और व्यवस्थित चले इसकी उम्मीद करता हूं

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘कोटा एक कोचिंग इंस्टीट्यूट जैसा है। कोटा की कचौड़ी भी बहुत मशहूर है। यह हाउस खिचड़ी न बने, इसलिए कचौड़ी की तरह स्वादिष्ट वक्त आप हमें उपहार देंगे, यह हमारी आपसे उम्मीद है।’ शायरी भरे अंदाज में लोकसभा स्पीकर के लिए उन्होंने कहा, खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते, सदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्ते। हंसी तेरे चेहरे पर रहे इसी तरह, खुशबू फूलों के साथ रहती है जिस तरह।
ये भी पढ़ें: Raghuvansh prasad ने कहा- ‘हो सकता है तेजस्‍वी यादव क्रिकेट देखने लंदन गए हो’

चौधरी ने सदन में धार्मिक नारों को बताया गलत

सांसदों की शपथ के समय भाजपा सांसदों का ‘जय श्रीराम’ के नारे तो कुछ विपक्षी पार्टियों की ओर से अल्ला-हू-अकबर के नारे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, ‘जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए, जब पुजारी को मंदिर में रहमान नजर आए, दुनिया की सूरत बदल जाएगी, जब इंसान को इंसान में इंसान नजर आए।’

Hindi News / Political / Adhir Ranjan Chowdhury ने की ओम बिड़ला की प्रशंसा , कहा- कोटा की कोचिंग और कचौड़ी की तरह आप संसद को पसंद आएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.