कांग्रेस नेता ने कहा कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए ममता बनर्जी कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंप रही हैं। दरअसल इस वर्ष विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ममता बनर्जी का सहयोग करते हुए अपने उम्मीदवारों को कम सीटों पर उतारा था। यही नहीं उपचुनाव में भी ममता के खिलाफ कांग्रेस ने प्रत्याशी ही नहीं उतारा।
यह भी पढ़ेंः
TMC में शामिल होने के बाद भी बाबुल सुप्रियो को नहीं मिल रही तवज्जो, चुनाव प्रचार अभियान की सूची से किया बाहर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी भारत के अलग-अलग हिस्सों से कांग्रेस नेताओं को लुभाकर अपनी पार्टी में शामिल कर रही हैं। ऐसा लग रहा है कि वो कांग्रेस को कांग्रेस (M) बनाना चाहती हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘वो विपक्षी गठबंधन में एक कील चला रही हैं। ‘मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि राजीव गांधी ने उन्हें कांग्रेस में प्रमोट किया था। बाद में उन्हें कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए में मंत्री पद मिला। अब वही महिला अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंप रही हैं।’
यह भी पढ़ेंः
Durga Puja 2021: पंडाल में लगी ममता बनर्जी की मूर्ति, 10 हाथों में दिखीं विभिन्न योजनाएं कांग्रेस एक आसान लक्ष्य है क्योंकि कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं।
ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी अधीर रंजन ममता बनर्जी और पीएम मोदी के बीच डील को लेकर भी निशाना साधा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच कोई डील हो गई है।
उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि दीदी और मोदी के बीच इन दिनों गुप्त समझौता चल रहा है। अपनी पार्टी के नेताओं को सीबीआई और ईडी से बचाने के लिए ममता ने मोदी जी के सामने सिर झुका लिया है।