राजनीति

रमेश के बाद अब सिंघवी ने दी विपक्ष को नसीहत- PM मोदी को खलनायक की तरह दर्शाना गलत

Abhishek Manu Singhvi ने विपक्ष को दी नसीहत
कहा- PM मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत
जयराम रमेश भी कांग्रेस के इस नीति का कर चुके हैं विरोध

Aug 23, 2019 / 01:16 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। पूर्व केबिनेट मंत्री जयराम रमेश के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत दी है।

सिंघवी ने जयराम रमेश का समर्थन करते हुए शुक्रवार पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाली विपक्ष की नीति पर सवाल खड़ा कर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खलनायक की तरह पेश करना न केवल गलत है, बल्कि यह उल्टा भाजपा को ही लाभ पहुंचा रहा है।

 

सिंघवी ने ट्वीट में लिखा कि “मैंने हमेशा मोदी को खलनायक की तरह पेश करने का विरोध किया है।

इसकी वजह यह नहीं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि ऐसा करने से उल्टा भाजपा को ही फायदा पहुंचा है।”

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि ‘काम का मुल्यांकन हमेशा मुद्दों के आधार पर किया जाना चाहिए, न कि व्यक्तिगत आधार पर।

ED के सामने पेश होने पहुंचे राज ठाकरे, पुलिस ने MNS कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

a4_2.png

उन्होंने यह भी लिखा कि काम हमेशा अच्छा, बुरा या साधारण होता है। वहीं, कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अभिषेक मनु सिंघवी के बयान का समर्थन किया।

मुखर्जी ने कहा कि आलोचना नीतियों की होनी चाहिए। इससे व्यक्ति का कोई सरोकार नहीं है।

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी को खलनायक की तरह पेश करने वाली विपक्ष की नीति का विरोध किया था।

सीबीआई के जिस मुख्यालय का चिदंबरम ने किया था उद्घाटन, उसी में आरोपी बन कर बितानी पड़ी रात

a2_2.png

उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के शासन का मॉडल ‘पूरी तरह नकारात्मक गाथा’ नहीं है।

मोदी के काम की आलोचना करके या उनको गलत छवि पेश करके विपक्ष के हाथ कुछ नहीं लगने वाला।

दरअसल, ये बाते रमेश ने एक किताब के विमोचन के अवसर पर कहीं थीं।

दिल्ली: मंच पर रामगोपाल यादव के ठीक पीछे बैठीं थीं शेहला रशीद, बोले- कौन हैं ये

Hindi News / Political / रमेश के बाद अब सिंघवी ने दी विपक्ष को नसीहत- PM मोदी को खलनायक की तरह दर्शाना गलत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.