राजनीति

अभिनंदन न डरा-न झुका, मां से विरासत में मिली बहादुरी

हिंसाग्रस्त क्षेत्र में मानव सेवा की मिसाल हैं अभिनंदन की मां
जान को जोखिम में डालकर भी मानव सेवा से मुंह नहीं मोड़तीं
अंतरराष्ट्रीय संस्था मेडिसिन फ्रंटियर्स से जुड़ी हैं शोभा

Mar 01, 2019 / 08:21 pm

Dhirendra

पाकिस्तान में हैं भारत के और भी अभिनंदन, जेलों में बंद हैं यह युद्धबंदी

नई दिल्ली। फरवरी 27 को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भारत और पाकिस्तान वायुसेना के बीच हैरतअंगेज डॉगफाइट हुई थी। इस डॉगफाइट में विंग कमांडर अभिनंदन की वीरता से देश के सवा सौ करोड़ लोग गदगद हैं। अभिनंदन के हौसले को सलाम पूरा देश कर रहा है। लेकिन अभिनंदन के व्यक्तित्व में जो बहादुरी है यह कहां से आई, ये बात बहुत कम लोग जानते हैं। अभिनंदन के अंदर जो वीरता है वह उन्हें विरासत में मिली है।

 

डर शब्द नहीं है उनकी डिक्शनरी में

दरअसल, विंग कमांडर की मां डॉ. शोभा वर्थमान वर्षों से हिंसा, अकाल, बाढ़ग्रस्त क्षेत्र लाइबेरिया, इराक, आइवरी कोस्ट, पापुआ न्यू गिनी, हैती और लाओस सहित दुनिया के अन्य देशों में मानव सेवा में जुटी हैं। मानव सेवा का काम उनका जुनून है। इसके लिए वह जान को भी जोखिम में डालने से परहेज नहीं करतीं। इसके बावजूद उनके अंदर हिंसग्रस्त क्षेत्र में मानव सेवा का जुनून इस हद तक हावी है कि वो प्रतिकूल परिस्थितियों से कभी नहीं डरतीं। आज भी वो यूएन मिशन के कार्यक्रमों से जुड़ी हैं।

रॉयल कॉलेज लंदन से पोस्ट ग्रैजुएट

डॉ. शोभा मद्रास मेडिकल कॉलेज से स्नातक और इंग्लैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स से एनेस्थिसियोलॉजी में पोस्ट-ग्रेजुएट हैं। वह वर्षों से अंतरराष्ट्रीय संस्था मेडिसिन फ्रंटियर्स (एमएसएफ) के सदस्य के रूप में दुनिया भर में अपनी सेवाएं देती आई हैं। । वह हिंसाग्रस्त क्षेत्र में लाइबेरिया में भी यूएन शांति दूत के रूप में काम कर चुकी हैं।

 

Hindi News / Political / अभिनंदन न डरा-न झुका, मां से विरासत में मिली बहादुरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.