पटेल ने कहा कि, आम आदमी पार्टी को गुजरात में प्रचार की खुली छूट दी जा रही है। ये यहां कितना पैसा खर्च कर रहे हैं। उनके बैनर्स पब्लिक प्लेस पर हफ्तों लगे रह जाते हैं, इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं होती है, लेकिन आप के अलावा अगर कोई पार्टी के बैनर पोस्टर लगते हैं तो उन्हें तुरंत हटा या फाड़ दिया जाता है।
हार्दिक ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को हटाने के मकसद से पिछले तीन चुनाव से प्रदेश में नए राजनीतिक दलों को बढ़ाने में मदद कर रही है, ताकि ये दल कांग्रेस के वोट काट सकें।
बीजेपी के ही करीबी लोग तमाम स्वतंत्र संगठन बनाकर चुनाव में आ जाते हैं, जिससे कि ऐंटी बीजेपी वोट का बंटवारा हो जाता है। कांग्रेस में नहीं आंतरिक गुटबाजी
कांग्रेस कई राज्यों में आतंरिक गुटबाजी का शिकार है। गुजरात में भी कमोबेश यही हालात बताए जाते हैं, हालांकि हार्दिक पटेल ने इन बातों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है। सब साथ मिलकर चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं।
हार्दिक ने कहा कि उन्हें पार्टी के किसी पद की इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा, ना तो कांग्रेस में किसी पद की लालसा है और ना ही मैं कांग्रेस छोड़कर कहीं जा रहा हूं।