राजनीति

केजरीवाल के निर्देश: अजय माकन के बयान का जवाब न दें आप नेता

आप के वरिष्ठ नेता की मानें तो अजय माकन इस मामले में बयानबाजी कर मीडिया का आकर्षण चाहते हैं।

Jun 04, 2018 / 10:18 am

Mohit sharma

केजरीवाल के निर्देश: अजय माकन के बयान का जवाब नहीं देंगे आप नेता

नई दिल्ली। 2019 आम चुनाव में कांग्रेस ओर आम आदमी पार्टी के बीच चल रही गठबंधन की अटकलों पर अजय माकन के बयान के बाद आप नेता कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे है। ऐसा तो तब है जब आप को लेकर कांग्रेस नेता की बयानबाजी जारी है। बावजूद इसके आप नेता चुप्पी साधे हुए हैं। दरअसल, आप नेताओं का कहना है कि माकन उनकी पार्टी को लेकर चाहे जो बयान दें, लेकिन वह इसको लेकर प्रतिक्रिया नहीं देंगे।

पुरी के विश्वविख्यात जगन्नाथ मंदिर के खजाने की चाबी हुई गायब, उठा सयासी घमासान

अजय माकन पर लगाया यह आरोप

वहीं, आप और कांग्रेस के गठबंधन की बात लीक होने से दिल्ली के सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल खासे नाराज बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि केजरीवाल को डर है कि इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि उन्होंने पार्टी नेताओं से दो टूक कहा है कि इस मामले में कोई भी बयान देने से परहेज करें। इसी का नतीजा है कि पार्टी नेता इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। आप के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो अजय माकन इस मामले में बयानबाजी कर मीडिया का आकर्षण चाहते हैं। आप नेता ने कहा कि उनके जब लगेगा कि इस मामले में कुछ बोलना है तो वह बोलेंगे।

ऐसे आलीशान जीवन जीता है नॉर्थ कोरिया का शासक, सामने आई किम जोंग उन के घर की तस्वीरें

यह था माकन का बयान

बता दें कि एक प्रेस कॉंफ्रेंस को संबांधित करते हुए कांग्रेस नेता माकन ने कहा था कि मोदी नाम के राक्षस को खड़ा करने में सबसे बड़ी भूमिका अरविंद केजरीवाल की ही है। इसके अलावा उन्होंने बाबा रामदेव, किरण बेदी व जनरल वीके सिंह पर भी भाजपा की बैकिंग करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि वो धर्मनिरपेक्ष गठबंधन से पीछे नहीं हटते, लेकिन उन लोगों के साथ ऐसा कोई गठबंधन नहीं किया जा सकता जिन्होंने मोदी जैसे राक्षस को खड़ा करने में बड़ी भूमिका निभाई हो।

Hindi News / Political / केजरीवाल के निर्देश: अजय माकन के बयान का जवाब न दें आप नेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.