राजनीति

Aap Leader संजय सिंह ने राज्‍यसभा में उठाया कानून व्‍यवस्‍था का मुद्दा, पूछा- दिल्ली क्राइम कैपिटल है क्‍या?

Aap Leader Sanjay Singh ने कानून और व्‍यवस्‍था का मुद्दा उठाया
Delhi Police के काम करने के तरीके पर उठाए सवाल
दिल्‍ली में अपराध को लेकर गृह मंत्रालय मौन क्‍यों?

Jun 24, 2019 / 03:45 pm

Dhirendra

Aap Leader संजय सिंह ने राज्‍यसभा में उठाया कानून व्‍यवस्‍था का मुद्दा, पूछा- दिल्ली क्राइम कैपिटल है क्‍या?

नई दिल्‍ली। दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 9 हत्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ( Aap Leader Sanjay Singh) ने राज्‍यसभा में कानून व्‍यवस्‍था ( Law and order) का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर घेरते हुए पूछा कि दिल्ली क्राइम कैपिटल बन गई है। इसके बावजूद गृह मंत्रालय क्या कर रहा है?
बैठक बुलाए केंद्र सरकार

आप नेता संजय सिंह ( Aap Leader Sanjay Singh) ने मांग की है कि दिल्ली में पुलिस गृह मंत्रालय के पास है। इसलिए इन मामलों पर लगाम लगाने के लिए उन्हें एक बैठक बुलानी चाहिए। इस बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर, राज्य के मुख्यमंत्री को बुलाना चाहिए। ताकि दिल्‍ली सरकार भी सुझाव दे सके।
कानून और व्‍यवस्‍था पर जताई चिंता

बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीते दिनों अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Chief minister Arvind Kejriwal) और दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) में टि्वटर वार जारी है। अब इस मुद्दे को राज्‍यसभा में आप नेता सांसद संजय सिंह ( Aap Leader Sanjay Singh) ने उठाया है। उन्‍होंने कहा कि पिछले एक महीने में दिल्ली में 220 राउंड फायरिंग हुई हैं, जो चिंता का विषय है।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आधार कानून संशोधन विधेयक लोकसभा में किया पेश

दोषी अधिकारियों के खिलाफ क्‍यों नहीं हुई कार्रवाई

आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा कि पिछले एक साल में राजधानी में 2043 बलात्कार की घटनाएं हुई हैं। राज्य में हत्याएं बढ़ रही हैं, जिन 833 पुलिस अधिकारियों को डाउटफुल वाली लिस्ट में रखा गया है उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Twitter War: दिल्‍ली में 9 हत्याओं को लेकर अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस में

जानवरों की तरह हुई सरबजीत की पिटाई

उन्होंने राज्‍यसभा में दिल्ली की सड़क पर ऑटो वाले की पिटाई का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़क पर ऑटो चलाने वाले सरबजीत को जानवरों की तरह पीटा गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आपको बता दें कि बीते दो दिनों में राजधानी में कुल 9 हत्याएं हुई हैं। इसी मसले पर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Chief minister Arvind Kejriwal) और दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) के बीच टि्वटर वार जारी है।

Hindi News / Political / Aap Leader संजय सिंह ने राज्‍यसभा में उठाया कानून व्‍यवस्‍था का मुद्दा, पूछा- दिल्ली क्राइम कैपिटल है क्‍या?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.