पढ़ें- प्रकाश सिंह बादल का बड़ा बयान, मोदी-राहुल में ‘हाथी और चींटी’ जैसा फर्क गौतम पर ‘गंभीर’ आरोप भाजपा ने गौतम गंभीर को पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गंभीर के सामने आम आदमी पार्टी ने आतिशी को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस से अमरिंदर सिंह लवली चुनाव लड़ रहे हैं। आप उम्मीदवार आतिशी ने हजारी कोर्ट में गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आतिशी का आरोप है कि गौतम गंभीर के पास दो वोटर आइडी कार्ड हैं, एक राजेंद्र नगर तो दूसरे करोल बाग की। आतिशी ने सेक्शन 155(2) के तहत तीस हजारी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस जांच कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि नामांकन पत्र में चुनाव आयोग से कोई जानकारी छुपाना भी दंडनीय अपराध है। इसके तहत एक साल तक की जेल भी हो सकती है। इस मामले पर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मतदाता ऐसे व्यक्ति को वोट न दें जो अयोग्य घोषित होने वाला है।
पढ़ें- लोकसभा चुनाव: अब तक जारी नहीं हुआ JDU का घोषणापत्र, भाजपा पर लग रहे गंभीर आरोप गौरतलब है कि जांच में अगर गौतम गंभीर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है और भापजा को बीच चुनाव बड़ा झटका भी लग सकता है।