तुला राशि- बातों को बढ़ाना बंद करें. विवादों को शांत करें. समय रहते ज़रूरी कार्य पूरे करें. आज भाइयों से सम्बन्ध मधुर होंगे. मकान दुकान की मरम्मत पर खर्च होगा. पेट से सम्बंधित पीड़ा सम्भव है. आज आप चीजों को थोड़ा राजनीतिक तरीकों से सुलझाने का प्रयास करेंगे। किसी भी विवाद में ना पड़ें, अन्यथा आप उसमें एक पक्ष के रूप में आ सकते हैं, लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके पास कई तरह के ऑफर हो सकते हैं। उस प्रस्ताव पर विचार करें, जो आपको अपने लिए सबसे ज्यादा अच्छा लग रहा हो। अपने दोस्तों से सलाह ले सकते हैं, अगर निर्णय लेने में कोई परेशानी आ रही हो। आपको मान-सम्मान मिलेगा. पारिवारिक वातावरण आज अनुकूल होगा. प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात की संभावना है।
वित्त – पैसों से संबंधित व्यवहार से जुड़े कागजात को संभाल कर रखने का दिन है.
कैरियर – बिजनेस में स्थितियां अनुकूल हैं. किसी भी कार्य में पैसा निवेश करते समय किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशविरा अवश्य करें. प्राइवेेट नौकरी में आज वेतन बढ़ाने के प्रयत्न सफल रहेंगे।
दांपत्य व प्रेम – आज लाइफ पार्टनर या लवमेट की बातों के कारण परिवार में वाद विवाद हो सकते हैं।
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा।
आज का भाग्यांक 7
आज का शुभ रंग लाल
अनुकूल सलाह— विष्णुजी की विधिवत पूजा करें.