राजनीति

RJD : राजद के 5 विधान पार्षद जदयू में शामिल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश ने भी छोड़ी पार्टी

-राजद को एक दिन में दो बड़े झटके (RJD gets two big shocks in a day)
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी हैं रघुवंश प्रसाद (Raghuvansh Prasad is close to RJD chief Lalu Prasad)

Jun 23, 2020 / 02:52 pm

pushpesh

रघुवंश प्रसाद सिंह

पटना. बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को मंगलवार को दो बड़े झटके लगे। पहले पार्टी के पांच विधान पार्षद दिलीप राय, राधाचरण साह, संजय प्रसाद, मो. कमर आलम और रणविजय कुमार सिंह सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए। विधान परिषद के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार ने बताया कि राजद के आठ सदस्यों में से दो तिहाई मंगलवार को जदयू में शामिल हो गए।
परिषद के कार्यकारी सभापति ने राजद से अलग हुए समूह को जदयू में विलय की मान्यता प्रदान की है। इससे पूर्व राजद के इन पांच सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उल्लेखनीय है कि इन पांच सदस्यों के जदयू में विलय कर लेने से विधान परिषद में अब राजद के तीन सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सुबोध कुमार और रामचंद्र पूर्वे रह गए हैं। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद के करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि अभी उनका स्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।
इसलिए पार्टी से नाराज थे रघुवंश (Why Raghuvansh was angry with party)
बताया जा रहा है कि वे वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह के पार्टी में आने को लेकर नाराज चल रहे थे। रामा सिंह ने पिछले दिनों ही तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी और इसके बाद यह तय माना जा रहा था कि वह 29 जून को राजद में शामिल हो जाएंगे। इस बात से रघुवंश नाराज चल रहे थे। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर रामासिंह ने रघुवंश को हराया था।

Hindi News / Political / RJD : राजद के 5 विधान पार्षद जदयू में शामिल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश ने भी छोड़ी पार्टी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.