scriptSanjay Raut का बड़ा आरोप, देश में 5 करोड़ फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स, कार्रवाई करें अमित शाह | 5 crores fake social media account active in India, alleges Shiv Sena leader Sanjay Raut | Patrika News
राजनीति

Sanjay Raut का बड़ा आरोप, देश में 5 करोड़ फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स, कार्रवाई करें अमित शाह

शिवसेना नेता संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने पार्टी के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक कॉलम में कहा।
संजय राउत ने आरोप लगाया कि देश में 5 करोड़ फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय हैं।
उन्होंने गृह मंत्री से इनके खिलाफ कार्रवाई करने और भाजपा से इसकी शुुरुआत करने को कहा।

5 crores fake social media account active in India, alleges Shiv Sena leader Sanjay Raut

5 crores fake social media account active in India, alleges Shiv Sena leader Sanjay Raut

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने रविवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगाम लगानी चाहिए और चेतावनी दी कि सोशल मीडिया की सेना का अवैध इस्तेमाल सरकार को पीछे कर सकता है। राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक कॉलम रोकटोक में कहा कि शाह को सोशल मीडिया बॉट्स को साफ करने की पहल करनी चाहिए और इसकी शुरुआत अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के साथ करनी चाहिए।
Unlock 5.0: दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारी, उठाए जा रहे यह कदम

राउत ने उन 80,000 सोशल मीडिया अकाउंट्स का जिक्र किया, जो कथित रूप से गलत पहचान का इस्तेमाल करके मुंबई पुलिस बदनाम करने और महाराष्ट्र सरकार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में अपनी बात मनवाने के लिए बनाए गए थे।
राउत ने सामना में लिखे अपने कॉलम में चेतावनी दी, “अमित शाह गृह मंत्री हैं और उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि साइबर सेना का अवैध इस्तेमाल देश और समाज के लिए विनाशकारी हो सकता है। इस सेना का इस्तेमाल विरोधियों की चरित्र हत्या के लिए और असंतोष को देश पर हावी करने के लिए किया जा सकता है।”
सोशल मीडिया मार्केटिंग है उभरता हुआ क्षेत्र, रोजगार के अवसर भी
उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया सेना और इसके विरोधियों पर लगातार हमलों का इस्तेमाल भाजपा और कुछ अन्य लोगों के लिए एक राष्ट्रीय नीति बन गई है।

राउत ने लिखा, “भाजपा ने पिछले दो आम चुनाव सोशल मीडिया की मदद से जीते। गोइबेल्स को शर्मिंदा करने वाला जहरीला अभियान लागू किया गया था।” उन्होंने आगे यह भी लिखा कि इस अभियान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित अन्य सभी नेताओं को “बेकार” के रूप में पेश किया।
Unlock 5.0 में खुलने वाले हैं मनोरंजन-वाटर-थीम पार्क, जान लें 27 जरूरी प्रोटोकॉल

राउत ने लिखा कि अमित शाह ने एक बार एक कार्यक्रम में कहा था कि ‘हम अपने हजारों व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समाचार को स्वीकार्य बना सकते हैं।’ यह विश्वास एक पार्टी प्रमुख के लिए अच्छा है लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह आज देश की बागडोर संभाल रहे हैं। सोशल मीडिया, जिसने राहुल गांधी और मनमोहन सिंह को बेकार पाया, तो एक खाली सुरंग में हाथ हिलाते हुए सेना की जीप में बैठे हमारे प्रधानमंत्री का एक वीडियो के वायरल होने के बाद उनका मजाक उड़ाया।
राउत ने कहा, “यह सही नहीं है… सुशांत मामले में मुंबई पुलिस को बदनाम करने के लिए 80,000 फर्जी अकाउंट बनाए गए। ऐसे 5 करोड़ फर्जी खाते सक्रिय हैं। ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों को कानून की मदद से रोकना चाहिए। देश के गृह मंत्री को इसमें पहल करनी चाहिए और उन्हें अपनी पार्टी से इसकी शुरुआत करनी चाहिए।”
https://youtu.be/cFs1FZQoxw4

Hindi News / Political / Sanjay Raut का बड़ा आरोप, देश में 5 करोड़ फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स, कार्रवाई करें अमित शाह

ट्रेंडिंग वीडियो