scriptफुटपाथों से अतिक्रमण हटा, राहत की सांस | Patrika News
पत्रिका एक्सक्लूसिव

फुटपाथों से अतिक्रमण हटा, राहत की सांस

दतिया नगर पालिका ने पत्रिका के अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को बस स्टैंड, बम-बम महादेव मार्ग और नपा कार्यालय के आसपास के फुटपाथों से दुकानें हटाई गईं।

दतियाOct 16, 2024 / 08:05 pm

Patrika Desk

दतिया:पत्रिका के लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान “अतिक्रमण मुक्त हो बाजार” के बाद, दतिया नगर पालिका ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस अभियान में पहले दिन बस स्टैंड के पास बम-बम महादेव मार्ग के फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया गया।
पत्रिका ने 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक लगातार इस मुद्दे पर खबरें प्रकाशित की थीं। 1 अक्टूबर को “दुकानदारों ने घेरी सड़कें, घटकर रह गईं 10 से 15 फीट, दिनभर जाम” शीर्षक से प्रमुखता से खबर छपी थी। 2 अक्टूबर को “फुटपाथ के बेजा कब्जे चार साल में 18 बार चिन्हित, लेकिन हटाया कभी भी नहीं” शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई। 3 अक्टूबर को “शहरवासी बोले फुटपाथ से हटे अतिक्रमण, पार्किंग का हो इंतजाम” शीर्षक से खबर छपी। 5 अक्टूबर को एक टॉक शो आयोजित किया गया था जिसमें शहर के लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी थी। इस खबर को “बाजारों से अतिक्रमण हटाने के लिए निरंतर अभियान चले, पार्किंग की व्यवस्था भी हो” शीर्षक से प्रकाशित किया गया था।
नपा प्रशासन ने दलबल के साथ बाजार में उतरकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरूआत की। पहले दिन बस स्टैंड के आसपास बमबम महादेव, राजगढ़ चौराहा और नपा कार्यालय के इर्द-गिर्द फुटपाथ की दुकानों को हटाया गया। गुमठियों को उठाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में रखवा दिया गया और जब्त किया गया सामान नपा कार्यालय ले जाया गया। बुधवार को नपा का अभियान तिगेलिया, टाउनहॉल और किला चौक क्षेत्र में चलेगा। इससे पहले नपा की ओर से अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर चेतावनी दे दी गई थी।
नपा के सीएमओ नागेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। फुटपाथ के अतिक्रमण पूरी तरह से खाली कराए जाएंगे। दीपावली त्यौहार को लेकर बाजार में लोगों की आमद अधिक संख्या में हो रही है, इसको ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Patrika Exclusive / फुटपाथों से अतिक्रमण हटा, राहत की सांस

ट्रेंडिंग वीडियो